Shardiya Navratri 2023: इस साल हाथी पर सवार हो आ रहीं मां दुर्गा, जाने कलश स्थापना का मुहूर्त

0

Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरु हो रहा है। 23 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ इसका समापन होगा. माता इस साल हाथी पर सवार होकर आ रही है. इसे बेहद ही शुभ माना जा रहा है। विद्वानों के द्वारा बताया जाता है की यह शुभता और उन्नति का संकेत है। देवी भागवत पुराण के इस मंत्र के अनुसार बताया जाता है की माता का आगमन किस सवारी पर हो रहा है।
शशिसूर्ये गजारूढ़ा शनिभौमे तुरंगमे।
गुरौ शुक्रे चदोलायां बुधे नौका प्रकी‌र्त्तिता ।।
शशिसूर्ये गजारूढ़ा शनिभौमे तुरंगमे।
गुरौ शुक्रे चदोलायां बुधे नौका प्रकी‌र्त्तिता ।।

देवी का आगमन किस वाहन पर हो रहा है, यह दिनों के आधार पर तय होता है. सोमवार या रविवार को घट स्थापना होने पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं. शनिवार या मंगलवार को नवरात्रि की शुरुआत होने पर देवी का वाहन घोड़ा माना जाता है. गुरुवार या शुक्रवार को नवरात्र शुरू होने पर देवी डोली में बैठकर आती हैं. बुधवार से नवरात्र शुरू होने पर मां दुर्गा नाव पर सवार होकर आती हैं.

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है?

विद्वानों के अनुसार इस वर्ष नवरात्रि की कलश स्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त 11:44 मिनट से लेकर 12:30 मिनट तक है. कलश स्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. हालांकि इस वर्ष प्रतिपदा तिथि सूर्योदय से लेकर रात तक है, इसलिए आप सूर्योदय के बाद से अभिजित मुहूर्त के समापन समय तक कभी भी कलश स्थापना कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग

कलश स्थापना और पूजा विधि

पूजा स्थान को अच्छे से साफ सफाई कर लें. उसके बाद उत्तर या पूर्व दिशा में मिट्टी के बर्तन में थोड़ी मिट्टी डालकर उसमें जौ बो दें और उसे जल से सींचें. इसके बाद कलश के गले में रक्षासूत्र लपेटें और तिलक करें. एक सिक्का, अक्षत्, फूल, गंगाजल, दूर्वा, सुपारी आदि डालकर उस कलश को पानी से भर दें. फिर माता का ध्यान कर वैदिक मंत्रों का पाठ करे।

ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.