Sharda Temple Kashmir: देशभर में नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. मां दुर्गा के इस पावन पर्व का आज तीसरा दिन है. ऐसे में कश्मीर से आध्यात्म से जुड़ी एक खास खबर सामने आ रही है. दरअसल, कश्मीर के शारदा मंदिर में सोमवार को नवरात्रि के मौके पर पूजा-अर्चना हुई. यहां खास बात यह है कि 1947 के बाद पहली बार इस मंदिर में पूजा हुई है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि यह घाटी में शांति की वापसी का प्रतीक है.
शारदा मंदिर LOC पर स्थित है
यह मंदिर कश्मीर के टिटवाल में LOC पर स्थित है. सोमवार को हुई पूजा यहां के लिए ऐतिहासिक क्षण था. इसी साल 23 मार्च 2023 को गृह मंत्री ने मंदिर का उद्घाटन किया था. इस मंदिर का निर्माण भूमि के उसी टुकड़े पर और उसी पैटर्न पर किया गया था जहां विभाजन के पूर्व के दिनों में मंदिर मौजूद था.
It is a matter of profound spiritual significance that for the first time since 1947, the Navratri pujas have been held in the historic Sharda Temple in Kashmir this year. Earlier in the year the Chaitra Navratri Puja was observed and now the mantras of the Shardiya Navratri puja… pic.twitter.com/xWzEfagvPx
— Amit Shah (@AmitShah) October 16, 2023
ये भी पढ़ें- महान फुटबॉलर Ronaldinho ने कोलकाता में किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, माँ दुर्गा की उतारी आरती
‘गृह मंत्री बोले- मैं भाग्यशाली था’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, साल की शुरुआत में चैत्र नवरात्रि पूजा मनाई गई और अब मंदिर में शारदीय नवरात्रि पूजा के मंत्र गूंजते हैं. उन्होंने आगे लिखा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे 23 मार्च 2023 को जीर्णोद्धार के बाद मंदिर को फिर से खोलने का मौका मिला. यह न केवल घाटी में शांति की वापसी का प्रतीक है बल्कि हमारे देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक लौ के फिर से प्रज्वलित होने का भी प्रतीक है.
ये भी पढ़ें- पिंक कलर की ऑयस्टर ड्रेस में नजर आईं Urfi Javed, तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स की जुबान पर लगे ताले
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.