Sharad Pawar ने की संगठन में बड़ी कार्रवाई, NCP के बड़े नेता को किया कार्यसमिति से बाहर

0

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में पिछले दिनों NCP में हुई बगावत के बाद शरद पवार पार्टी को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं पर शरद पवार ने बड़ा एक्शन लिया है। शरद पवार ने अनुशासनहीनता के मामले में पार्टी के बड़े नेता थॉमस के थॉमस को कार्यकारी समिति से हटा दिया है। पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अनुशासनहीनता को लेकर यह कार्रवाई करने का हवाला दिया है। आपको बता दें, कि अजित पवार के साथ पार्टी के अन्य 8 नेता बगावत करके इस वक्त की शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे।

शरद पवार ने लिखा थॉमस को पत्र

देश की प्रसिध्द न्यूज एजेंसी के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, केरल एमसीपी के प्रदेशाध्यक्ष पीसी चाको ने थॉमस द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को अर्थहीन बताते हुए इसे मूर्खतापूर्ण करार दिया था। वहीं, पवार ने थॉमस को भेजे एक पत्र में लिखा. कि उनकी तरफ से अखिल भारतीय अध्यक्ष और प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ आरोप लगाकर पार्टी के अनुशासन को खराब किया है। शरद पवार ने पत्र लिखते हुए कहा, कि पार्टी के खिलाफ अनुशासन को तोड़ने पर मैं आपको पार्टी कार्यसमिति से हटा रहा हूं।

ये भी पढ़ें: मणिपुर मुद्दे पर संसद में गरजे सांसद गोगोई, अविश्वास मत पर बोले, मैं पीएम का मौन व्रत तोड़ना चाहता हूं

विधायक ने दिया था विवादित बयान

केरल विधानसभा में एनसीपी के विधायक थॉमस ने सोमवार (7 अगस्त) को अपना बयान दिया था, कि उन्होंने राज्य के पुलिसमहानिदेशक के सामने शिकायत दर्ज कराई थी. कि पार्टी के कुछ सदस्य उन्हें जान से मारने की योजना तैयार कर रहे हैं, ताकि मेरी मृत्यु के बाद अलपुझा के कुट्टनाड सीट पर उपचुनाव कराए जा सकें, जिसका मैं विधानसभा में प्रतिनिधित्व करता हूं। विधायक के इस बयान के चलते उनपर पार्टी प्रोटोकॉल में अनुशासनहीनता के कारण कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi को वापस मिला 12 तुगलक लेन Bungalow, सांसद ने बताया पूरा INDIA मेरा घर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.