Sharad Pawar ने महिला आरक्षण बिल को लेकर PM Modi पर कसा तंज, कहा- OBC को भी इसमें मौका दिया जाए
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) को लेकर जयपुर में विपक्ष पर कटाक्ष करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया था. वहीं प्रधानमंत्री के बयान पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पलटवार किया है. दरअसल शरद पवार ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण वर्ष 1993 में हमने दिया था. देश का पहला राज्य महाराष्ट्र था, जिसने महिलाओं को आरक्षण दिया था. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी को शयद यह बात मालूम नहीं है. बता दें कि पीएम मोदी ने 25 सितंबर को कहा था कि विपक्ष ने महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) का समर्थन महिलाओं के दबाव में किया है.
महिला आरक्षण सबसे पहले हमने दिया- शरद पवार
एनसीपी प्रमुख ने कहा कि कल प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में महिला आरक्षण का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. दरअसल दो सांसदों को छोड़ दिया जाए तो बाकी किसी ने भी महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) का विरोध नही किया. उन्होंने आगे कहा कि हमारा एक सुझाव और मांग थी कि संविधान संशोधन के दौरान ओबीसी को भी मौका दिया जाए. शरद पवार ने बताया कि 73वें संविधान संशोधन के बाद स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए 33 फीसदी कोटा प्रदान किया गया था. वहीं जब मैं रक्षा मंत्री था तब सेना, नौसेना और वायुसेना में महिलाओं को 11 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था. शरद पवार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम को इस मामले में ठीक से जानकारी नहीं दी गई. जिसकी वजह से उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ बयान दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Parineeti के बाद Pooja Hegde करने जा रही हैं शादी, इस क्रिकेटर पर आया एक्ट्रेस का दिल!
क्या कहा था प्रधानमंत्री मोदी ने?
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) को लेकर विपक्ष पर हमला बोलै. उन्होंने कहा कि संसद में घमंडिया गठबंधन ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव में समर्थन किया क्योंकि इनके पास कोई रास्ता नहीं था. गौरतलब है कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, एनसीपी और टीएमसी सहित 28 दलों वाला विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA है. जिसको पीएम मोदी घमंडिया गठबंधन कहते हैं.
ये भी पढ़ें- Ranbir-Rashmika के बाद Bobby Deol का Animal लुक आया सामने, खूंखार लुक में दिखे अभिनेता
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.