Sharad Pawar हैं INDIA गठबंधन के अहम नेता, महाराष्ट्र की राजनीति पर संजय राउत ने दिया बयान

0

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति सारे राजनीतिक पैतरे को धत्ता बता रही है. कोई ये नहीं कह सकता कि कौनसा राजनीतिक ऊट किस करवट बैठेगा. शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने दावा किया है, कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार अपनी पार्टी से बगावत करने वालों से लड़ने के लिए गुरिल्ला युद्ध रणनीति का इस्तेमाल करने वाले हैं. पत्रकारों से मुंबई में बातचीत के दौरान संजय राउत ने यह बात कहा है.

आगे संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ युद्ध के मैदान में जंग लड़ रही है. दरअसल अजित पवार और एनसीपी के आठ विधायकों ने 2 जुलाई को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे, जिससे शरद पवार द्वारा गठित पार्टी में विभाजन हो गया था.

पवार साहब के बयान से मची हलचल

बता दें कि शरद पवार ने 25 अगस्त को एक सभा के दौरान कहा था कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ही पार्टी के नेता है इसमें कोई शक नहीं है, और एनसीपी में कोई विभाजन नहीं है. परंतु बयान के कुछ घंटे बाद ही  शरद पवार ने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. गौरतलब है कि पवार के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. इसके बाद शिवसेना-उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि शरद पवार भाजपा के साथ कभी भी गठबंधन नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें-  भारतीय सिनेमा जगत को सैकड़ों हिट गाने देने वाले Dev Kohli का देहांत, जानिए मौत की मुख्य वजह

एनसीपी और शरद पवार को लेकर कोई भ्रम नहीं- संजय राउत

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि शरद पवार महाविकास अघाड़ी और INDIA गठबंधन के सबसे महत्वपूर्ण नेता हैं. परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि वह दो नाव पर खड़े हैं. आगे संजय राउत ने कहा कि शरद पवार को लेकर किसी के मन में कोई भ्रम नहीं है.

ये भी पढ़ें- Virat को लेकर AB de Villiers का अहम सुझाव, कहा- “आपको जो भी जिम्मेदारी मिले, उसे निभाइए”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.