INDIA Alliance को लेकर Rahul-Kharge से मिलने पहुंचे Sharad Pawar, बंगाल में होनी है अगली बैठक!

0

INDIA Alliance: विपक्षी नेताओं पर ईडी के कार्रवाई और एनसीपी पर चुनाव आयोग के फैसले के बीच INDIA गठबंधन के दो अहम दलों के नेताओं को एक साथ में देखा गया है. दरअसल राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. सूत्रों ने अनुसार विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के लिए योजनाओं पर चर्चा करने के लिए शरद पवार ने कांग्रेस के दो बड़े दिग्गजों से मुलाकात की. वहीं इस मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर कुछ फोटोज पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि देश की जनता की आवाज और बुलंद करने के लिए आज राहुल गांधी जी के साथ राकांपा अध्यक्ष शरद पवार जी से भेंट हुई. हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं. ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया.’

INDIA गठबंधन की बैठक की संभावना जल्द

दरअसल आखिरी बार शरद पवार की मुलाकात दोनों नेताओं के साथ 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक के दौरान हुई थी. सूत्रों के अनुसार जल्द दी INDIA गठबंधन की एक और बैठक होने की संभावना है. तीनों नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति और गठबंधन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. दरअसल अक्टूबर में भोपाल में होने वाली इंडिया गठबंधन की एक संयुक्त सार्वजनिक बैठक को रद्द कर दी गई है. दरअसल उदयनिधि स्टालिन समेत डीएमके नेताओं के सनातन धर्म के खिलाफ बयानों पर कांग्रेस नेता कमलनाथ के विरोध की वजह से इस बैठक को टालना पड़ा. कयास लगाया कि अगली बैठक पश्चिम बंगाल में होगी.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने बिना कपड़ों के दिखाया नग्न बदन, फैंस से कहा- OK Tested, देखें Video

महाराष्ट्र को लेकर शरद पवार की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात

दरअसल राकांपा प्रमुख की यह मुलाकात महाराष्ट्र के राजनीति को भी लेकर है. जिसमें महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सीट बंटवारे पर चर्चा करने के लिए नौ सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया है. समित में प्रत्येक घटक दल के तीन-तीन नेता शामिल हैं. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने गुरुवार (5 अक्टूबर) को एमवीए की समन्वय समिति के गठन की पुष्टि की.

ये भी पढ़ें- Syria के मिलिट्री एकेडमी पर ड्रोन हमला, 100 की मौत, आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.