World Cup के बीच IPL से बड़ी खबर, Mumbai Indians को 4 बार ताज पहनाने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास
Shane Bond Resigns: दुनिया क्रिकेट वर्ल्ड कप के रोमांच में डूबी हुई है. वहीं दूसरी ओर फटाफट लीग आईपीएल से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मुंबई टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि शेन बॉन्ड ने भी अपने कार्यकाल के दौरान टीम के लिए कई उतार-चढ़ाव देखे और उनके कोचिंग कार्यकाल के दौरान मुंबई इंडियंस 4 बार आईपीएल चैंपियन भी बनी.
शेन बॉन्ड ने मुंबई को किया अलविदा
मुंबई ने बुधवार को घोषणा करते हुए यह जानकारी लोगों से साझा की. जिसमें उन्होंने कहा कि 2015 में शुरू हुआ शेन बॉन्ड का सफल कार्यकाल टीम के साथ नौ साल के कार्यकाल के बाद समाप्त हो गया है. जिससे एक शानदार करियर खत्म हो गया है जिसमें एमआई के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में 4 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ट्रॉफी शामिल थीं. बता दें कि बॉन्ड ने 2015 में पांच बार के आईपीएल चैंपियन के साथ काम करना शुरू किया और मुंबई इंडियंस में गेंदबाजी क्षमता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Mumbai Indians Bowling Coach and MI Emirates Head Coach Shane Bond moves on from the MI #OneFamily
Read more ➡️ https://t.co/eFLsQBUiRH pic.twitter.com/PtQXpy4JkC
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 18, 2023
ये भी पढ़ें- SA Vs NED: जादू या टोटका? कैसे एक चिट्ठी ने बदल दी नीदरलैंड्स की किस्मत, अफ्रीकन के होश फाख्ता
बॉन्ड की अगुवाई में जीते टाइटल
उल्लेखनीय है कि बॉन्ड ने 2015 में टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में कार्यभार संभाला था. जिसके बाद वह 2015, 2017, 2019 और 2020 में एमआई की खिताबी जीत में शामिल रहे. उन्हें फ्रेंचाइजी इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध कोचों में से एक के रूप में देखा जाता है.
टीम से विदाई लेते हुए बॉन्ड ने मुंबई इंडियंस के प्रबंधन और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “मैं पिछले नौ सीज़न से एमआई वन परिवार का हिस्सा रहा हूं. मैं अंबानी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैदान पर और बाहर बहुत सारी शानदार यादों के साथ यह एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है. मुझे याद आएगा. मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं.” अंत में उन्होंने एमआई पलटन को भी धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हीरो रहे Rahmanullah Gurbaz को ICC की फटकार, इस आरोप में पाए गए दोषी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.