Rockstar जिसने बॉलीवुड में मचाया तहलका, मोहब्बत में परिवार से की बगावत, दुनिया बोली- ‘तुमसा नहीं देखा’

0

Shammi Kapoor: हिंदी सिनेमा जगत में आज भी जिन्हें जंगली और मजनू के नाम से जानते थे. वो अभिनेता है शम्मी कपूर. अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में एक अमिट छाप छोड़ने वाले इस अभिनेता का आज बर्थ एनिवर्सरी है. वहीं अभिनेता शम्मी कपूर को उनके प्रशंसक आज भी रॉकस्टार के नाम से जानते हैं. बता दें कि अभिनेता शम्मी कपूर का जन्म 21 अक्टूबर 1931 को फिल्मकार पृथ्वीराज कपूर के घर हुई थी. अभिनेता के बचपन का नाम शमशेर राज कपूर था, बाद में लोग उन्हें शम्मी कपूर बुलाने लगे. वहीं अभिनेता ने अभिनय की बारीकियां अपने पिता के थियेटर में ही सीखा और फिल्मी दुनिया में खूब तहलका मचाया.

तुमसा नहीं देखासे हिंदी सिनेमा में मिली खास पहचान

अभिनेता शम्मी कपूर ने अपना फिल्मी करियर फिल्म जीवन ज्योति से शुरू किया. वहीं उनकी पहली भी सिनेमाघरों में कमाल नही दिखा पाई. परंतु शम्मी के अदाकारी को खूब सराहा गया. दरअसल इसके बाद अभिनेता की कई फिल्में फ्लॉप रही. परंतु उन्हें आखिर में सफलता फिल्म तुमसा नहीं देखा से मिला. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नही देखा. दरअसल इस फिल्म के बाद अभिनेता की छवि हिंदी सिनेमा में स्टाइलिश प्लेबॉय की बन गई.

दरअसल इसी दौरान अभिनेता को उनके पर्सनल लाइफ में भी कोई पसंद आ गया. बता दें कि शम्मी कपूर को मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री मुमताज से मोहब्बत हो गया. अभिनेत्री मुमताज अभिनेता से लगभग 20 साल उम्र में छोटी थीं. वहीं जब मुमताज महज 18 साल की थीं, तब शम्मी कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. बता दें कि अभिनेत्री मुमताज भी उनसे से मोहब्बत करती थीं. परंतु अभिनेता शम्मी ने अभिनेत्री के सामने शर्त रख दिया कि शादी के बाद वो अदाकारी नही करेंगी. जिसके बाद यह रिश्ता टूट गया.

ये भी पढ़ें- KBC 15 में Amitabh Bachchan का खुलासा, एयरफोर्स में लंबी टांगों की वजह से रिजेक्ट हुआ

मोहब्बत में परिवार से किया बगावत

बता दें कि अभिनेत्री मुमताज से रिश्ता टूटने के बाद शम्मी कपूर बिखर गए. जिसके बाद उनका दिल अदाकारा गीता बाली पर आ गया, जो शम्मी कपूर से उम्र में बड़ी थीं. अभिनेता ने परिवार से बगावत कर अपने मोहब्बत गीता बाली से 1955 के दौरान शादी रचा लिया. दरअसल ये रिश्ता 10 साल बाद साल 1965 में समाप्त हो गया. अभिनेत्री की चेचक की वजह से देहांत हो गई

गौरतलब है कि अभिनेता शम्मी कपूर ने अपने बच्चों के खातिर दुबारा शादी किया. ये शादी उन्होंने साल 1969 में शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली नीला देवी से किया. यहां भी उन्होंने शर्त रखा कि नीला देवी ताउम्र मां नही बनेगी. हिंदी सिनेमा के रॉकस्टार ने 14 अगस्त 2011 को अपने शानदार सफर का अंत करते हुए दुनिया को अलविदा कह दिए.

ये भी पढ़ें- 41 कनाडाई पत्रकारों को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान, कहा- हमारा कदम सही

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.