Shaktikanta Das का महंगाई दर को लेकर प्रेस वार्ता, कहा- वित्त वर्ष 24 में महंगाई दर 5.4% रहने का अनुमान

0

RBI Inflation Rate: भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर अपने ब्याज दरों को बढ़ाना है या नहीं ये देखते रहता है. आरबीआई के मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की तीन दिवसीय बैठक के बाद एक बार फिर ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला किया गया है. इसको लेकर गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को नीतिगत दर रेपो रेट को 6.50 फीसदी स्तर पर बनाए रखने का ऐलान किया. वहीं रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव न करना एफडी स्कीम में निवेश करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. दूसरी ओर लोगों को फिलहाल महंगे कर्ज से राहत नहीं मिलने वाली है.

आरबीआई के फैसले के भी ब्याज दर में कोई लाभ नहीं

दरअसल मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच देश में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने कुल 2.5 फीसदी तक रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी. उसके बाद से ही यह 6.5 फीसदी की दर पर बनी हुई है. बता दें कि रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से ही ज्यादातर बैंक एफडी स्कीम में अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. यह दरें पिछले 3 से 4 साल में उच्चतम है. जानकारों के अनुसार इस फैसले के बाद से ग्राहकों को 2 से 3 साल की अवधि की एफडी पर अधिक ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.

बता दें कि रेपो रेट को स्थिर रखने के आरबीआई के फैसले के बाद भी कर्ज लेने वाले लोगों को किसी तरह की राहत नहीं मिली है. गौर करने वाली बात ये है कि बढ़ी हुई रेपो रेट का असर सीधे तौर पर होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन लेने वाले ग्राहकों पर पड़ता है. आरबीआई ने मई 2022 में रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. तब से लेकर अब तक ब्याज दरों में 2.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा चुकी है. ऐसे में इन दरों का असर सीधे तौर पर कर्ज लेने वालों पर पड़ा है.

ये भी पढ़ें- सांसद Sanjay Singh 5 दिनों की ED रिमांड पर, जानिए कोर्ट की सुनवाई में क्या हुआ?

महंगाई दर का भी किया ऐलान

दरअसल आरबीआई गवर्नर ने आगे महंगाई पर अनुमान जारी करते हुए कहा कि FY24 महंगाई दर 5.4% रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि वे महंगाई को लक्ष्य के भीतर रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहीं वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में रिटेल महंगाई दर 5.29% रहने का अनुमान है. उन्होंने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के लिए रिटेल महंगाई दर 5.2% रहने का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें- Canada के खिलाफ हिंदुस्तान ने फिर दिखाए तल्ख तेवर, कहा- देश में अपने डिप्लोमैट की संख्या कम करो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.