Shakib को मिली बांग्लादेश टीम की कप्तानी, Asia Cup-World Cup में करेंगे राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व!

0

Shakib-Al-Hasan: ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को एक बार फिर बांग्लादेश वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है. वह एशिया कप और विश्व कप 2023 में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे. बता दें कि यह फैसला तमीम इकबाल के एशिया कप से बाहर होने के बाद लिया गया है, जो पहले टीम के कप्तान थे. ऐसे में शाकिब एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.

शाकिब करेंगे बांग्लादेश टीम की कप्तानी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने यह ऐलान किया. उन्होंने कहा, “शाकिब अल हसन एशिया कप, न्यूजीलैंड श्रृंखला और विश्व कप में टीम की कप्तानी करेंगे. मैंने कल उनसे फोन पर बात की थी लेकिन बेहतर होगा कि हम उनसे व्यक्तिगत रूप से बात करें. वह इस समय एक फ्रेंचाइजी लीग में व्यस्त हैं. हम जल्द उनसे बात करके यह जानना चाहेंगे कि वह किस प्रारूप का नेतृत्व करेंगे.”

ये भी पढ़ें: Manipur हिंसा पर PM Modi ने तोड़ी चुप्पी, 2028 में फिर की अविश्वास प्रस्ताव की भविष्यवाणी

तीनो प्रारूपों के कप्तान है शाकिब

बता दें, हसन फिलहाल बांग्लादेश टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं. तमीम इकबाल की पीठ की चोट के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. वहीं तमीम इकबाल की विश्व कप में मौजूदगी पर भी सवाल उठ रहे हैं. जिस पर शाकिब ने कहा है कि फिलहाल हमें उनकी चोट का कोई अंदाजा नहीं है. ऐसे में हम एशिया कप में एक या दो ओपनर को टेस्ट कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शाकिब बांग्लादेश टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. इस बीच, 2023 एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम का खुलासा होना बाकी है, जो 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Team India पहनेगी Pakistan के नाम की जर्सी, BCCI ने भी दी मंजूरी, जानें क्या है पूरा मामला?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.