चोटिल Shakib Al Hasan की जगह लेगा ये विकेटकीपर बल्लेबाज, कप्तान की चोट पर फिजियो ने दिया बड़ा बयान

0

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश टीम में चोटिल शाकिब अल हसन की जगह अनामुल हक को शामिल किया गया है. उप-कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो अब विश्व कप के बाकी बचे मैचों में टीम की कमान संभालेंगे. 36 साल के हसन श्रीलंका के खिलाफ अपने आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे. मैच के बाद जब उनकी उंगली का एक्स-रे लिया गया तो फ्रैक्चर की पुष्टि हुई.

शाकिब की चोट पर फिजियो का बयान

शाकिब की चोट पर अपडेट जारी करते हुए टीम फिजियो बायजेदुल इस्लाम ने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत में शाकिब की बायीं तर्जनी में चोट लग गई थी, लेकिन उन्होंने टेप और दर्द निवारक दवाओं के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखा. आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैच के बाद दिल्ली में उनका एक्स-रे हुआ, जिसमें बाएं पीआईपी जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. उम्मीद है कि उन्हें ठीक होने में तीन से चार हफ्ते लगेंगे. आगे के इलाज के लिए वह आज बांग्लादेश रवाना होंगे.

 

ये भी पढ़ें- “15 साल के करियर में कभी नही देखा…”, Angelo Mathews ने ICC को सौंपे सबूत, ‘टाइम आउट’ दिए जाने पर हंगामा

अनामुल हक को मिली जगह

कप्तान शाकिब की जगह टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज अनामुल हक को शामिल किया गया है. अनामुल हक ने कुल 70 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस बीच 72 पारियों में उनके बल्ले से 1803 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में 45 मैचों की 42 पारियों में 29.95 की औसत से 1258 रन निकले हैं.

ये भी पढ़ें- Rashmika के बाद Katrina Kaif हुईं AI का शिकार, Tiger 3 के इस सीन से हुई छेड़छाड़!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.