Shakib Al Hasan की फिटनेस से जुड़ा बड़ा अपडेट, कार्यवाहक कप्तान Nazmul ने बताया क्या है मामला?

0

Shakib Al Hasan: विश्व कप 2023 का 17वां मैच आज (19 अक्टूबर) भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेला जा रहा है. जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की अनुपस्थिति में बांग्लादेश टीम की कप्तानी पहली बार नजमुल हुसैन शान्तो को सौंपी गई है. खबर है कि शाकिब अल हसन पूरी तरह से फिट नहीं हैं जिसके कारण वह इस मैच में उपलब्ध नहीं हैं. बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब (Shakib Al Hasan) न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में चोटिल हो गए थे.

शाकिब की चोट पर आया अपडेट

जानकारी के मुताबिक शाकिब के बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी है, जिस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. कार्यवाहक कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने मैच से पहले इस बारे में बताया. उन्होंने कहा, ”शाकिब थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.’ वह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाकिब की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह हल्के थ्रोडाउन सेशन कर रहे हैं. हालांकि टीम के मुख्य कोच उनकी फिटनेस पर कड़ी नजर रख रहे हैं. ऐसे में अन्य लोगों से बात करने और उनकी फिटनेस का अंतिम आकलन करने के बाद ही उन्हें टीम में वापस देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- “कौन-सा चरस फूंकते हो….”, सोशल मीडिया यूजर ने स्टार कमेंटेटर Harsha Bhogle को कहा बुरा-भला

चोट के बाद मैदान पर डटे थे शाकिब

बता दें कि चोट के बावजूद भी शाकिब ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 51 गेंदों में 40 रन बनाए और फिर बहादुरी से गेंद हाथ में लेकर 10 ओवर का अपना कोटा पूरा किया. जहां उन्होंने कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे का अहम विकेट भी लिया. इसी दौरान उन्हें मैदान पर संघर्ष करते हुए भी देखा गया. जिसके बाद वह पोस्ट मैच के बाद प्रस्तुति समारोह में भी नहीं दिखे.

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बंगला खिलाड़ियों को दिया डेट का ऑफर, तोहफे में मांगी Team India की हार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.