Shaitaan Box Office Records: ‘शैतान’ का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड!

0
Shaitaan Box Office: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ ने सबके दिलो पर कब्जा कर रखा हुआ है. शैतान मूवी सिंसमाघरो मैं 8 मार्च को आप बीच रिलीज कर दी गई थी. शैतान को अभी तक रिलीज हुए 14 दिन ही चुके है और अभी तक भी थिएटर मैं शैतान काफी कमाई कर रही है.  इस मूवी में आर माधवन की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई है. आर माधवन की एक्टिंग को देख कर ऐसा लगा की उन्होंने किरदार को गहरे तक जिया है. शैतान फिल्म रियल होने के शुरुआत से ही काफी शानदार कमरे कर रही है. भारत की बात ही नही बाकी पूरे वर्ल्ड वाइड भी शैतान काफी अच्छी कमाई कर रही है. हाल फिलहाल में बॉक्स ऑफिस पर शैतान का राज है.

कैसा है शैतान का हाल 

शैतान मूवी सस्पेंस थ्रिलर का कॉम्बो है. शैतान काफी की सीरियस किस्म की मूवी है. लगातार शैतान बॉक्स ऑफिस पर एक भात अच्छी रकम की कलेक्शन करते हुए नजर आ रही है. दिन बार दिन उसकी कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी के साथ पूरे बॉक्स ऑफिस पर 2024 में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है.
इस फिल्म ने 160 करोड़ रूप तक की ओवरऑल कलेक्शन बस 14 दिनों में करली है. इस फिल्म ने शहीद कपूर और कृति सानों की बनाई हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ‘ को भी पीछे छोड़ दिया.उस फिल्म ने कुछ 147 करोड़ की अर्निंग की थी .

अजय देवगन ने अपनी इन हिट फिल्मों को पछाड़ा

अजय देवगन बॉलीवुड के काफी नामचीन और प्रौढ़ अभिनेता में से एक है. सुन कर आपको हैरानी होगी कि, शैतान अजयदेवग्न की 14वि फिल्म है जिसने 100 करोड़ का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. शैतान की साथ उन्होंने काफी अच्छा काम किया है. उन्होंने अपनी कई फिल्मों को शैतान की कलेक्शन से पीछे छोड़ दिया है. उन फिल्मों का नाम है– 1. दे दे प्यार दे , 2. रेड , 3. सन ऑफ सरदार, 4. बोल बचान, 5. सिंघम और गोलमाल.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.