Shaikh Resign News: महाराष्ट्र में सपा को बड़ा झटका, मौजूदा विधायक रईस शेख ने दिया इस्तीफा

0

Shaikh Resign News: महाराष्ट्र में सपा को बड़ा झटका लगा है भिवंडी से मौजूदा सपा विधायक रईस शेख ने इस्तीफा दे दिया है। समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने अंदरूनी विवादों के चलते पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से अजित पवार के एनसीपी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर गर्माई राजनीति के बीच भिवंडी पूर्व विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक रईस कासम शेख ने पार्टी में अंदरूनी कलह के चलते अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। रईस शेख ने समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी को अपने संसदीय पद से इस्तीफा दे दिया।

सपा विधायक रईस शेख का इस्तीफा

भिवंडी शहर में रईस शेख ने गरीबों और महिलाओं के लिए विशेष काम किया, इसलिए कई महिलाएं उनके समर्थन में आईं हैं। इन महिलाओं ने कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर एक मुद्दा उठाया कि हम रईस शेख को इस्तीफा नहीं देने देंगे और अगर पार्टी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लेती है तो हम भिवंडी शहर की सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। यहां आपको बता दें, रईस शेख समाजवादी पार्टी के स्थानीय पार्षद और पार्टी नेता के रूप में भी कार्यरत हैं, उन्होंने 2012 में गोवंडी और 2017 में नागपाड़ा से बीएमसी चुनाव लड़ा और जीता भी था।

भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य के 48 लोकसभा (संसदीय) निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह ठाणे जिले का एक हिस्सा है यह सामान्य श्रेणी की संसद सीट है। इसमें छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं ये हैं भिवंडी ग्रामीण (एसटी), शाहपुर (एसटी), भिवंडी पश्चिम, भिवंडी पूर्व, कल्याण पश्चिम और मुरबाड. भिवंडी लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद बीजेपी से कपिल पाटिल हैं। 2019 के चुनाव में, बीजेपी के कपिल पाटिल ने 523,583 वोट प्राप्त करके सीट बरकरार रखी कांग्रेस के सुरेश तवरे 367,254 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पहले चरण की वोटिंग के बाद भी दोनों गठबंधन के एक जैसे हालात, अमेठी और रायबरेली से कौन लड़ेगा चुनाव?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.