विवादों से घिरी Shahrukh Khan की ‘Jawan’, सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को लगाई फटकार
Jawan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर से पठान के बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे है. उनकी एक और फिल्म रिलीज़ होने को तैयार है, जिसका नाम है जवान. इस मूवी का इंतज़ार शाहरुख खान के प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने फिल्म का ट्रेलर लॉच कर दिया गया था. उसी समय से प्रशंसकों के अंदर इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा हुआ है. वैसे अभिनेता का फिल्म 7 सितम्बर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रहा है. वहीं फिल्म के रिलीज़ होने से पहले सेंसर बोर्ड ने काफी बदलाव करवाए है. फिल्म में कुल 7 जगहों कट लगाया गया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में बदलाव के साथ U/A सर्टिफिकेट दे दिया है.
फिल्म जवान में कई बदलाव हुए
दरअसल किंग खान की जवान इस वर्ष की सबसे अधिक इंतज़ार करने वाली फिल्मो में से एक है. सेंसर बोर्ड ने विवादों से बचने के लिए फिल्म में 7 बदलाव करवाए है. जिसमें
- ‘उसे इस्तेमाल करो’ से ‘उंगली करना’ डायलॉग को बदला गया है.
- मूवी में बिना सिर के शरीर का सीन हटाने के लिए कहा गया है.
- मूवी में आत्महत्या के कुछ दृश्य को हटाने के लिए कहा गया है.
- राज्य प्रमुख शब्द का इस्तेमाल भारत के राष्ट्रपति की जगह करने के लिए कहा गया है.
- आईआईएसजी को एनएसजी के बदले उपयोग करने को कहा गया है
- ‘पैदा होके’ डायलॉग को ‘तब तक बेटा वोट डालने’ से रिप्लेस किया गया है.
- एक डायलॉग को बदलकर क्योंकि विदेश भाषा है और एक्सपर्ट ट्रेनर को मेरी कंपनी… मेरा खर्चे पे.भारत के राष्ट्रपति की जगह राज्य प्रमुख शब्द का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है.
#Jawan Censor Certificate , Censor Cuts And Runtime details.
7 modification done to last print pic.twitter.com/b4R7Y8uq09— Azam Sajjad (@AzamDON) August 22, 2023
फिल्म जवान की बात करें तो इसमें शाहरुख और नयनतारा के साथ सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म एटली कुमार के निर्देशन में बनी है.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan की होने वाली है तीसरी शादी! दो बीवियों से तलाक के बाद लिया फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.