Jawan Release On OTT: बॉलीवुड के किंग खान आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में शाहरुख खान ने अपने स्पेशल डे पर फैंस को भी बड़ी ट्रीट दी है. बता दें कि बॉक्स ऑफिस में खूब धमाल मचाने के बाद अब फाइनली शाहरुख खान के बर्थडे के अवसर पर ‘जवान’ को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है. आइए बताते हैं कि किंग खान की ब्लॉकबस्टर एक्शन-थ्रिलर ‘जवान’ को ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
OTT पर रिलीज हुई ‘जवान’
शाहरुख खान की ‘जवान’ का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला है. इस फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी अपना परचम लहराया हैं. भारत में जहां ‘जवान’ ने 640 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म 11 सौ करोड़ से ज्यादा का कमाई कर चुकी है. दर्शकों का इंतजार किंग खान के बर्थडे के अवसर पर ये खत्म हो गया है. दरअसल ओटीटी पर ‘जवान’ को रिलीज कर दिया गया है. शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर फैंस को तोहफा देते हुए ‘जवान’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन के PM पद को लेकर Mallikarjun Kharge ने साफ किया रुख, कहा- सब बैठेंगे, फैसला करेंगे…
ठीक आधी रात को प्रोमो जारी
बता दें कि गुरुवार, 2 नवंबर को ‘जवान’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मजेदार अंदाज में डिजिटल रिलीज का ऐलान किया. ठीक आधी रात को, जैसे ही शाहरुख खान 58 वर्ष के हुए, एक प्रोमो जारी किया गया जिसमें उनकी गर्ल गैंग के साथ उनका किरदार भी दिखाया गया. प्रोमो में शाहरुख ने जवान को अगले दो मिनट के भीतर ओटीटी पर रिलीज करने की धमकी दी.
View this post on Instagram
प्रोमो में शाहरुख खान नेटफ्लिक्स के सर्वर रूम में बैठे हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि गेस करो हम कहा हैं. बैकग्राउंड से आवाज आती है शाहरुख… इसके बाद शाहरुख कहते हैं अगले दो मिनट में ‘जवान’ रिलीज कर दो नहीं तो मैं तुम्हारे टुडुम का बना दूंगा बुडुम…ये सुनकर बैकग्राउंड से आवाज आती है, हम इसे रिलीज कर रहे हैं. वीकेंड पर..इस पर एसआरके कहते हैं बाय बाय नेटफ्लिक्स… वहीं ब्रैकग्राउंड से फिर आवाज आती है. नो-नो प्लीज मेरी मन्नत है ये सुनकर शाहरुख कहते हैं ए मन्नत तो मेरी है. इसके बाद फिर बैकग्राउंड से आवाज आती है आप बहुत फनी हो सर लेकिन ये सुनकर शाहरुख को गुस्सा आ जाता है और वे कहते हैं चापलूसी मत कर और वे काउंटडाउन शुरू कर देते हैं और फिर फाइनली नेटफिल्क्स ‘जवान’ को रिलीज कर देता है.
ये भी पढ़ें- Jet Airways के संस्थापक Naresh Goyal के खिलाफ ED ने की बड़ी कार्रवाई, 538 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.