Shahid Kapoor: बॉलीवुड के फेमस एक्टर शाहिद कपूर को तो आप सभी जानते ही होंगे. अभी हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ‘ रिलीज हुई है. अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत से ही शाहिद कपूर दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जाने वाले एक्टर है. सोशल मीडिया पर स्टार किड्स यानी किसी ऐसे व्यक्ति की बेटा या बेटी होना जो इंडस्ट्री में पहले से काम करते है, काफी बाते चलती है इसपर. शाहिद कपूर पंजक कपूर के बेटे है. शाहिद कपूर ने इस इंडस्ट्री में पहले से काम करने वाले के बेटे होने के फायदे– नुकसान की काफी बाते की है.
शाहिद कपूर ने अपनी इस इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए इतने संघर्ष किए है की उनका कहना है की वो अब खुद को एक आउटसाइडर ही मानते है. आपको बतादे की नेहा धूपिया के शो ‘ नो फिल्टर नेहा ‘ पर गेस्ट के रूप में शाहिद कपूर आए थे. उनसे इस बारे में बात होने पर उन्होंने कहा की, उनके पापा का इस इंडस्ट्री में होने के बावजूद भी उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ. वो खुद को बाहर से आया हुआ एक्टर ही मानते है.
कैरेक्टर एक्टर की कोई पावर नही होती
शाहिद कपूर ने इस बारे में बात करते हुए कहा की, “बहुत से लोग कहते है अरे शाहिद तो पंकज कपूर का बेटा है, लेकिन कैरेक्टर एक्टर की कोई भी पावर नही होती” उन्होंने आगे कहा की– उन्होंने अपनी जगह बनाई के लिए जितनी मेहनत की उसके लिए को वो आज है इस बात की उन्हें ज्यादा संतुष्टि है. अपने संघर्ष की शुरुआत बी.एम. डबल्यू में बैठ कर करना और फिर एक और बी.एम. डबल्यू खरीद लेना उसमे क्या मजा है? एक एक्टर को ट्रेन से सफर करने का अनुभव पता होना चाहिए. मन में एक सावल होना चाहिए की आखिर फोटोशूट के पैसे आयेगे कहा से ?
ये भी पढ़ें:- Kapil Sharma के साथ Sunil Grover ने फिर काम करने पर कही बड़ी बात, “पब्लिसिटी स्टंट”
“मैं भी बाहर से आया हु”
उस शो में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की मैं खुद को एक आउटसाइडर ही मानता हु. उनका कहना है की आज वो जहा पर है खुद के दाम पर है और उन्हें इस बात की ही ज्यादा संतुष्टि है.
ये भी पढ़ें:- Ayushman Khurrana के बच्चों को उनकी फिल्मे देख कर निराशा होती है, क्या है वजह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.