Shaheen Afridi की गेंदबाजी से इंग्लैंड के उड़े होश, एक ओवर में झटके चार विकेट, बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज
Shaheen Afridi: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपनी अद्भुत तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं. इस बार शाहीन ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ा दीं. दरअसल, इंग्लैंड में विटैलिटी टी20 ब्लास्ट में वारविकशायर के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने एक ही ओवर में चार विकेट लेकर विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
पहले ही ओवर में किया कमाल
शाहीन ने पहले ही ओवर में विपक्षी टीम को एक के बाद एक झटके देकर बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया है. शाहीन विटैलिटी टी20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए ये कारनाम किया। बता दें, शाहीन ने पहले ही ओवर में विपक्षी टीम को एक के बाद चार विकेट झटके, जिससे विपक्षी टीम ने घुटने टेक दिए. इसी के साथ शाहीन टी-20 क्रिकेट के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
Shaheen Afridi, you cannot do that!! 💥 https://t.co/ehXxmtz6rX pic.twitter.com/wvibWa17zA
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 30, 2023
शाहीन है विश्व कप के लिए जरुरी !
इस बार वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है. ऐसे में इस गेंदबाज के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. शाहीन की बदौलत पाकिस्तानी टीम इस विश्व कप में अपनी एक अलग छाप छोड़ना चाहेगी और 2023 के बाद कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट जरूर जीतना चाहेगी. बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दिनों लगातार भारत पर कड़े कटाक्ष कर रहा है. हाल ही में खबर आई है कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम पाकिस्तान वेन्यू निरीक्षण करने के लिए एक स्पेशल टीम भेजेगी. फिलहाल इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का अध्यक्ष चुने जाने के बाद भारत में एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला करेगी।