North Korea में गंभीर आर्थिक संकट, Kim Jong Un ने दुनिया के कई देशों में बंद किए अपने दूतावास

0

North Korea: विश्व में जब वर्तमान तानाशाही देश की जब भी बात होती है. उस समय उत्तर कोरिया और वहां के तानाशाह किम जोंग उन का स्थान प्रमुख रूप से लिया जाता है. पीछले कुछ वर्षों में कई प्रमुख राष्ट्रों से प्रतिबंध झेल रहा उत्तर कोरिया अब आर्थिक तौर पर कमजोर हो गया है. जिसके लिए तानाशाह किम अपने जैसे तानाशाह देश चीन और रूस से दोस्ती को मजबूत करने में लगा है. बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर होने का असर उत्तर कोरिया के विदेशी दूतावासों पर दिखने लगा है. दरअसल किम जोंग उन ने इकोनॉमी के खस्ताहाल को देखते हुए देश की एक चौथाई राजनयिक मिशनों को बंद कर दिया है.

उत्तर कोरिया को क्यों बंद करना पड़ा दूतावास?

बता दें कि पिछ्ले कुछ वर्षों में उत्तर कोरिया ने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है. इस वजह से उसे कई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है. इस कारण अब देश के पास विदेशी मुद्रा नहीं है. इस विदेशी मुद्रा के जरिए ही विदेशों में दूतावास चलाए जाते हैं. जिसकी असर उत्तर कोरिया के दूतावासों पर देखने को मिल रक्षा है. साथ ही किम ने चीन के साथ लगने वाले वाले सीमा को भी बंद कर दिया है. दक्षिण कोरिया ने इस मामले पर कहा कि उत्तर कोरिया कड़े प्रतिबंधों के कारण गलत तरीकों से पैसे बनाने में विफल हो रहा है. जिसकी वजह से उसका आर्थिक स्थिति खराब हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Sharad Pawar से मीटिंग कर दिल्ली पहुंचे Ajit Pawar, सियासी अटकलों के बीच हुई पारिवारिक मुलाकात

उत्तर कोरिया ने बताई दूतावासों को बंद करने की वजह

दरअसल अटकलों को लेकर उत्तर कोरिया ने दावा किया कि किसी भी संप्रभु देश के लिए अपने राजनयिक प्राथमिकताओं पर विचार करना अधिकार है. उसने आगे दावा किया कि राजनायिक दूतावासों को बंद करना एक सामान्य काम का हिस्सा है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय वातावरण और राज्य की विदेश नीति में बदलाव के अनुरूप हम अन्य देशों में या तो राजनयिक मिशन बंद कर रहे हैं या नए खोल रहे हैं. ऐसा पहले भी हम कर चुके हैं. खबरों के अनुसार उत्तर कोरिया ने यूगांडा, अंगोला, हांगकांग और स्पेन में अपना दूतावास बंद कर चुका है.

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता Jaya Prada पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, गैर जमानती अरेस्ट वारंट जारी, कोर्ट में होगी पेशी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.