उत्तर भारत को गोमूत्र प्रदेश बताने वाले Senthilkumar ने दी सफाई, कहा- दूसरे शब्दों का इस्तेमाल करूंगा
Senthilkumar Cow Urine Comment: डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस के हिंदी पट्टी के राज्यों को गौमूत्र राज्य बताने वाले बयान पर सियासी हंगामा मचा हुआ है. इस बीच उन्होंने लोकसभा में की गई अपनी टिप्पणी को लेकर एक बयान जारी किया है. सेंथिलकुमार ने कहा, ”मैंने सदन के अंदर कुछ बयान दिया था. उसमें कुछ विवादास्पद नहीं था. अगर इससे किसी को ठेस पहुंची हो.” यदि हां, तो मैं अगली बार इसका उपयोग करने से बचने का प्रयास करूंगा.
‘मैंने कोई गलत शब्द नहीं कहा’
सेंथिल कुमार ने कहा कि मैंने न तो कोई गलत शब्द बोला है और न ही उत्तर भारत का अपमान किया है. संसद में गृह मंत्री, स्पीकर और देशभर के सांसद मौजूद थे, किसी ने आपत्ति नहीं जताई. इसलिए मेरे शब्द वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता.’ उन्होंने कहा कि अगर इसमें कुछ भी आपत्तिजनक होता तो वह इसे संसद के रिकॉर्ड से हटा देते लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझे बयान वापस लेना चाहिए.
#WATCH | Winter Session of Parliament | DMK MP DNV Senthilkumar S says "…The people of this country should think that the power of this BJP is only winning elections mainly in the heartland states of Hindi, what we generally call the 'Gaumutra' states…" pic.twitter.com/i37gx9aXyI
— ANI (@ANI) December 5, 2023
बीजेपी ने 3 राज्यों में जीते चुनाव
इस बीच हाल ही में संपन्न हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 3 राज्यों में स्पष्ट बहुमत मिला है. ये तीन राज्य हैं मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जो हिंदी बेल्ट के राज्य हैं. जीत के बाद डीएमके सांसद की बोलती बिगड़ गई और उन्होंने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें- अब परिवार के साथ Britain जाना होगा मुश्किल, Sunak सरकार ने बदले वीजा नियम
डीएमके सांसद ने दिया था ये बयान
डीएमके सांसद सेंथिलकुमार ने कहा, “इस देश के लोगों को सोचना चाहिए कि इस बीजेपी की ताकत केवल मुख्य रूप से हिंदी पट्टी के राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर ‘गोमूत्र’ राज्य कहते हैं…”
ये भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi हत्याकांड में बड़ा खुलासा, गनमैन ने कराई हत्या, खुद भी मारा गया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.