World Cup 2011 पर पूर्व चयनकर्ता का सनसनीखेज खुलासा, कहा- Dhoni ने किया था Rohit Sharma को टीम से बाहर

0

MS Dhoni Drops Rohit Sharma: पूर्व भारतीय चयनकर्ता राजा वेंकट ने बुधवार (23 अगस्त) को महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा से जुड़ा एक बड़ा राज खोला है. जहां उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने का फैसला किया था. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद राजा वेंकट ने कहा कि रोहित शर्मा 2011 विश्व कप के लिए टीम की योजना का हिस्सा थे, लेकिन टीम के तत्कालीन कप्तान धोनी के विचार कुछ और थे और उन्होंने उनकी (रोहित) जगह पीयूष चावला को चुना.

धोनी ने किया था रोहित को बाहर

राजा वेंकट ने यह भी कहा कि मुख्य कोच गैरी कर्स्टन भी रोहित को टीम में लेने के लिए तैयार थे, लेकिन जब धोनी ने उनके सामने अपनी मांग रखी तो कोच ने भी धोनी का समर्थन किया. इस तरह रोहित शर्मा 2011 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन सके. बता दें कि रोहित शर्मा विश्व कप से बाहर होने पर बहुत निराश थे उन्होंने इसका जिक्र कई मीडिया इंटरव्यू में किया. इस दौरान उनका एक ट्वीट भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होता है क्योंकि अच्छी फॉर्म के बावजूद भी टीम में जगह नहीं मिलने पर वह हैरान रह गए थे.

ये भी पढ़ें- BRICS Summit में पारंपरिक नृत्य से हुआ PM Modi का स्वागत, गूंजे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे

रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट करियर

रोहित शर्मा फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान हैं. वह सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. रोहित ने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 244 वनडे मैचों में 48.69 की औसत से 9837 रन बनाए हैं. रोहित के बल्ले से 30 शतक और 48 अर्धशतक निकले हैं.

ये भी पढ़ें- BRICS के मंच पर गिरा भारत का TIRANGA, PM Modi ने सम्मान से उठाकर Pocket में रखा, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.