आयरलैंड के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को आराम, युवाओं को मौका! Bumrah को मिली टीम की कमान
Indian Cricket Team: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में नए-नए खिलाड़ियों को आज़माने का दौर शुरू हो गया. सोमवार को आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ. जहां सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं के एक टीम को चुना गया है. आयरलैंड के खिलाफ अगस्त में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम का कमान चोट से लौट रहे तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को सौपा गया है.
भारतीय टीम में हुए बड़े बदलाव
भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में पांच दिन के अंदर तीन T20 मैच खेलेगी. मुकाबला 18, 20 और 23 अगस्त को खेला जायेगा. आयरलैंड दौरे के लिए चुने गए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है.
वहीं चोट लगने की वजह से काफी समय बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय लेवल पर उतर रहे है. बुमराह ने पिछले साल 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार खेला था. जिसके बाद वो बैक इंजरी से परेशान थे. उनकी वापसी टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर है. तेज़ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के बाद वापसी कर रहे है. विश्वकप से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है.
द्रविड़ को भी मिलेगा आराम
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया गया है. उनकी जगह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) चीफ वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के हेड कोच होंगे.
ये भी पढ़ें: “अब मैसेज भेजा तो डिलीट कर दूंगा…”: Moeen Ali ने 5वें एशेज टेस्ट के बाद फिर से लिया संन्यास
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे.
ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.