Independence Day: देश में 77वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. हर तरफ 15 अगस्त को लेकर धूमधाम से तैयारियां चल रही है, स्कूल से लेकर लाल किला तक हर जगह आज़ादी के दिन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. वहीं पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर फिर एक बार सुर्खियों में है, तो भारत से पाकिस्तान गई अंजू चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके सीमा और अंजू अपने नए देश के जश्न में शामिल हुई है।
यह #पाकिस्तान वाली सीमा हैदर है ,हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रही है और पाकिस्तान मुर्दाबाद का .#SeemaHaider #IndependenceDaypakistan @narendramodi #IndependenceDay2023 pic.twitter.com/vNWpboFXA0
— Aviral singh (@aviralsingh7777) August 14, 2023
सीमा ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पिछले महीने अपने 4 बच्चो के साथ भारत आई सीमा हैदर ने नोएडा स्थित अपने घर पर अपने पति सचिन के साथ भारतीय तिरंगा को फहराया. इस दौरान सीमा भारतीय पारम्परिक पोशाक साड़ी में दिखी उसके साथ उन्होंने भारतीय तिरंगे के रंग की दुप्पटा नज़र आई हैं. साथ ही सीमा ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए है. गौरतलब है की रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया था, जो की 15 अगस्त तक चलेगा।
ये भी पढ़ें- Actress Jaya Prada खायेंगी जेल की हवा, चेन्नई कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला!
पाकिस्तान के आज़ादी दिवस मौके पर अंजू ने मनाया जश्न
बता दें की पिछले महीने भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने अपने पति नसरुल्लाह के संग पाकिस्तान के आज़ादी दिवस का जश्न मनायात. जश्न के दौरान अपने पति के संग अंजू ने केक काटा, इस दौरान पाकिस्तान के कुछ अधिकारी भी मौजूद थे, जो काफी खुश दिख रहे थे. वही जश्न के दौरान अंजू ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जिसके बाद वीडियो वायरल हो गई, वीडियो को देखने के बाद भारत के लोगों अंजू के प्रति नफरत का माहौल तैयार हो गया है।
*अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी करने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पहुंची अंजू शनिवार को वहां आजादी के जश्न में शामिल हुई. अंजू ने यहां नसरुल्लाह के साथ मिलकर पाकिस्तान की यौम-ए-आजादी (स्वतंत्रता दिवस) का केक भी काटा#Anju #Pakistan pic.twitter.com/HC7w8vHvOL
— Shakti Ojha🇮🇳 (@imShaktiojha) August 12, 2023
गौरतलब है की 77 साल पहले भारत को अंग्रेजो से 200 साल के गुलामी के बाद आज़ादी मिली थी. परन्तु राजनीति और सम्प्रदायक लोगों ने इस जश्न को फीका कर दिया. भारत से एक अलग देश बनाया गया जिसका नाम पड़ा पाकिस्तान, तब से लेकर आज तक दोनों मुल्कों के बीच संबंध कभी मीठे नहीं हुए हैं. दरअसल पाकिस्तान आज़ादी दिवस 14 अगस्त तो हिंदुस्तान 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है. दोनों देश इस दिन को बड़े गर्व के साथ मानते हैं. वहीं कभी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने सोचा भी नहीं होगा की जिस आज़ादी के लिए वो लोग एक साथ लड़ रहे हैं, कभी धर्म के नाम पर टूट जाएगा।
ये भी पढ़ें- COVID ने बर्बाद कर दी Rani Mukerji की जिंदगी, एक्ट्रेस ने 3 साल बाद किया गर्भपात का खुलासा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.