‘गदर’ फिल्म की तारा सिंह हैं सीमा हैदर, फिल्म डायरेक्टर बोलें उनका देश में सम्मान होना चाहिए
Seema Haider: फिल्मी अंदाज में पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर के साहस की चर्चाएं देशभर में हो रही है। इन दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई हैं. प्यार पाने के सरहद पार कर आईं सीमा हैदर अब भारतै में ही अपने बॉयफ्रैंड के साथ रहना चाहती हैं। कहानी का अंदाज फिल्मी है. और यह कहानी गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा की याद दिलाती हैं. अनिल शर्मा ने अपने इंटरव्यू में कहा, कि प्यार की कोई सरहद नहीं होती। सीमा हैदर की यह कहानी मुझे मेरी फिल्म गदर की याद दिलाती हैं। जो एक बार से फिर करोड़ों लोगों के जहन में ताजा हो गई है।
फीमेल तारा सिंह हैं सीमा हैदर
प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले तारा सिंह का सीमा हैदर मेरी नजर में फीमेल वर्जन हैं। भारत के लोग कितने अच्छे हैं, जो देश से प्यार करने वाले विदेशी के भी सिर आंखों पर बैठा लेते हैं। फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, कि इस लड़की का यह बेहद चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा फैसला था। मैं इस साहस का सम्मान करता हूँ। फिल्मी किरदार को वास्तविक जीवन में उतारना काफी मुश्किल होता हैं। लेकिन सीमा हैदर की इस कहानी की मैं प्रशंसा करता हूँ। कि वह गदर फिल्म से इतना प्रभावित हुई।
राजनीतिक रंग दे रही सियासी पार्टियां
सीमा हैदर पर आ रही विभिन्न टिप्पणियों पर अनिल शर्मा ने कहा, कि सीमा हैदर ने सराहनीय ओर साहसिक कदम उठाया है। उसे सम्मान मिलना चाहिए। जिसके लिए वह भारत आई है। सियासत अपनी जगह है, सियासी लोग यदि अपनी भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं नहीं देंगे। तो उनकी सियासत बंद हो जाएगी। मेरे पास बहुत लोगों के मैसेज आ रहे हैं, सीमा हैदर और उसके परिवार को ‘गदर-2’ फिल्म फ्री में दिखाई जाए। इसलिए मैं कहता हूं, कि ‘गदर-2’ को सीमा और उसके परिवार को फ्री कर देना चाहिए।