Seema Haider: मई महीने में पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर चर्चा का केंद्र बनी हुई है. सीमा के ऊपर जल्द ही एक फिल्म रिलीज़ होने वाली है, जिसका नाम है ‘कराची टू नोएडा.’ वहीं सीमा भी सुर्खियों में बने रहने के लिए कोई कसार नहीं छोड़ रही है. खबर आ रही है की रक्षाबंधन के मौके पर सीमा ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा संघ प्रमुख और योगी आदित्यनाथ को राखी भेजा है. राखियां पैक करते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रमुख लोगों को भेजे लिफाफे
खबर के मुताबिक सीमा हैदर ने देश के प्रमुख लोगों को रक्षाबंधन के मौके पर राखी भेजा है. उनमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं. इन सभी के अलावा सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एपी सिंह को भी राखियां भेजी हैं. सीमा ने लिफाफे में लिखा है कि रक्षाबंधन से पहले राखियां भेज रही हूं, ताकि त्योहार से पहले राखियां पहुंच जाएं।
सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संघ प्रमुख, योगी आदित्यनाथ को राखी भेजी है। #SeemaHaider
(सॉरी, इस वीडियो को पोस्ट करने से मैं खुद को रोक नहीं पाया ! 😊) pic.twitter.com/mShUhwMFrZ
— Prabhakar Kr Mishra (@PMishra_Journo) August 22, 2023
ये भी पढ़ें- Social Media सेंसेशन Urfi Javed का नया वीडियो वायरल, यूजर बोले- इसे तो छोड़ देती!
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
बताया गया है कि लिफाफों को रबूपुरा के डाक खाने से पोस्ट किया है. इसके बाद सीमा हैदर ने रसीद को मीडिया के सामने शेयर किया है. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों के साथ बैठी सीमा लिफाफों में राखियां रख रही है।
ये भी पढ़ें- हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए दुखद दिन, मशहूर गायक Raju Punjabi का निधन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.