बढ़ती महंगाई को देख केंद्र ने शुरू किया Bharat Atta Brand, 27.50 रुपये प्रति किलो पर बेचेगी आटा

0

Bharat Atta Sale: केंद्र सरकार ने आटे के दामों में बढ़ोतरी को देखते हुए आम लोगों को सस्ते दामों पर आटा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. मोदी सरकार आज से सस्ते दामों पर भारत आटा बेचने का फैसला लिया है. सरकार महंगाई से छुटकारा दिलाने के लिए 27.50 रुपये प्रति किलो के भाव पर भारत आटा आम लोगों को बेचेगी. बता दें कि केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने भारत ब्रांड नाम से आटा बेचने के लिए 100 मोबाइल वैन को राजधानी के कर्तव्य पथ पर झंडा दिखाकर रवाना किया है.

महंगाई से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार बेचेगी आता

बता दें कि केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि भारत आटा 27.50 रुपये में बेचा जाएगा. बता दें कि इन मोबाइल वैन के साथ-साथ केंद्रीय भंडार पर भी भारत ब्रैंड आटा उपलब्ध होगा. वहीं सरकारी एजेंसियां नेफेड और एनसीसीएफ भी ये सस्ता आटा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएंगी. सरकार इस प्रयास के जरिए आटा के महंगाई पर नकेल कसा जा सकेगा. बता दें कि मोदी सरकार ने गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर 2.5 लाख टन गेहूं 21.50 रुपये किलो के भाव केंद्रीय भंडार, एसीसीएफ और नेफेड जैसी एजेंसियों को ओपेन मार्केट सेल स्कीम के तहत उपलब्ध कराया है.

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले होगा Yogi Cabinet का विस्तार, राजभर समेत कई पिछड़े नेताओं को मिलेगी जगह!

आटा की बढ़ती कीमत पर कसेंगे नकेल

भारत ब्रांड आटा के शुरुआत के मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर सरकार के दखल के चलते नकेल कसने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्र सरकार ने टमाटर और प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाएं हैं. पियूष गोयल ने बताया कि पहले से ही सरकार 60 रुपये प्रति किलो के दाम पर भारत दाल उपभोक्ताओं को बेच रही है.

ये भी पढ़ें- Gautam Adani बेचेंगे इस कंपनी का शेयर! क्यों मजबूर हुए बिजनेसमैन? जानिए पीछे की कहानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.