Security lapse in Lok Sabha: 22 साल बाद भारतीय संसद पर फिर हमला, भाजपा सांसद के विजिटर पास से घुसे हमलावर

0

Security lapse in Lok Sabha: 13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर आतंकवादियों ने हमला किया था. इस हमले में सुरक्षाकर्मियों समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में आतंकी हमले की बरसी पर आज लोकसभा में एक बार फिर सनसनीखेज घटना सामने आई है. ताजा जानकारी के मुताबिक, शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान दो युवक अचानक दर्शक दीर्घा से सदन (Security lapse in Lok Sabha) के बीच में कूद पड़े. इससे बिल्डिंग में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को तत्काल प्रभाव से हिरासत में ले लिया है.

22वीं बरसी पर लोकसभा में सुरक्षा चूक

लोकसभा में सुरक्षा को लेकर हुई इस चूक ने सभी को हैरान कर दिया है. 22 साल पहले आज ही के दिन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद संगठनों के पांच हथियारबंद आतंकवादियों ने संसद परिसर पर हमला कर नौ लोगों की हत्या कर दी थी. हालांकि, इस बार सदन की कार्यवाही के दौरान युवक द्वारा की गई ये सारी हरकतें रिकॉर्ड हो गईं और कुछ ही देर में ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीली जैकेट पहने एक युवक सदन की कुर्सियों पर कूद पड़ता है. इस दौरान उनके हाथ से कोई रासायनिक पदार्थ निकलता हुआ दिखाई दिया, जिसमें से पीला धुआं निकल रहा था. खबर है कि सदन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- Africa के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की हार, Rinku Singh ने मैच के बाद मांगी माफी, जानें वजह

बीजेपी सांसद के पास से मिली एंट्री

बताया जा रहा है कि संसद भवन में घुसने वाले एक युवक का नाम सागर शर्मा और दूसरे का नाम मनोरंजन है. सागर शर्मा इंजीनियरिंग के छात्र हैं. वह कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं. उन्होंने बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर जारी विजिटर पास के जरिए संसद भवन में प्रवेश किया था. मनोरंजन भी इंजीनियरिंग का छात्र बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक, वह बेंगलुरु से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. दोनों ने ऐसा क्यों किया ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- केंद्र के बाद अब Madhya Pradesh में भी ‘M’ फैक्टर की शुरुआत, Mohan Yadav ने ली CM पद की शपथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.