Pulwama में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी, 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

0

Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकी घटनाएं देखने को मिलती रहती है. जिससे भारतीय सेना के जवान आए दिन शहीद हो चुके है. इस बीच पुलवामा में शनिवार (11 नवंबर) को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. बता दें कि पुलवामा के परिगाम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच ये एनकाउंटर अभी भी जारी है. आतंकी गतिविधि का पता चलने के बाद सुरक्षाबलों ने परिगाम क्षेत्र में बढ़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

शोपियां में भी पिछले दिनों हुई थी मुठभेड़

बता दें कि जम्मू कश्मीर के शोपियां में पिछले दिनों सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. वहीं सुरक्षाबलों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. जम्मू कश्मीर पुलिस जोन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी. आतंकी हलचल का इनपुट मिलने के बाद सेना और पुलिस के जवानों ने तालाशी अभियान शुरू की थी.

ये भी पढ़ें- PM Modi के गाने ने बजाया दुनिया में भारत का डंका, ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए हुआ नॉमिनेट

कुलगाम में भी हुआ था मुठभेड़

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पिछले महीने 4 अक्टूबर को आतंकियों ने आम आदमी को निशाना बनाया था. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी थी. जिले में आतंकवादियों की सूचना मिलते ही तालाशी अभियान शुरू कर दी गई. इसी दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से किए गए जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए. दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के थे.

ये भी पढ़ें- Haryana में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी, पुलिस के मुताबिक अब तक 16 लोगों की मौत, 7 गिरफ्तार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.