Ram Lalla की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, रेड और येलो जोन में बंटी Ayodhya

0

Security Arrangements in Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की निगरानी सुरक्षा के लिए नवीनतम तकनीक एआई आधारित कैमरों से की जाएगी. मंदिर की सुरक्षा (Security Arrangements in Ayodhya) और संवेदनशीलता को देखते हुए लंबे समय तक कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित निगरानी की संभावना है. आने वाले समय में जैसे-जैसे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी, यह स्थान सुरक्षा की दृष्टि से और भी संवेदनशील हो जाएगा.

पुलिस की 24 घंटे चौकसी

अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए यूपी पुलिस पूरी तरह से तैयार है. यहां आने वाले हर व्यक्ति और गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. एआई आधारित कैमरों से हर उस संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं और समूहों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही 22 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्र और राज्य की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पहले ही अयोध्या में डेरा डाल चुके हैं.

वहीं, आयोजन के दिन, 26 अर्धसैनिक बल और पीएसी कंपनियों के साथ लगभग 8000 नागरिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा यूपी एंटी टेरर स्क्वाड (एटीएस), स्पेशल टास्क फोर्स और एनएसजी की टीमें भी तैनात की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Ranji Trophy शुरू होते ही मचा बवाल, एक ही मैच खेलने पहुंचीं बिहार की 2 टीमें; जमकर हुई मार-पीट

अयोध्या रेड और येलो जोन में बंटा

सुरक्षा कारणों से पूरी अयोध्या को रेड और येलो जोन में बांटा गया है. जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 6 कंपनियां, पीएसी की 3 कंपनियां और यूपी एसएसएफ की 9 कंपनियों के साथ सिविल पुलिस के 304 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा पीएसी कमांडो, बम निरोधक दस्ता, दो तोड़फोड़ रोधी टीमें, चार पुलिस रेडियो संचार कर्मी और 47 अग्निशमन कर्मी तैनात किए गए हैं. मंदिर परिसर के अलावा येलो जोन में सुरक्षा के लिए 34 एसआई, 71 हेड कांस्टेबल और 312 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. इन सुरक्षाकर्मियों के अलावा, राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11,000 से अधिक कर्मियों और अधिकारियों को 22 जनवरी को तैनात किए जाने की संभावना है.

15 जनवरी से ही डायवर्जन

22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम से करीब एक हफ्ते पहले यूपी पुलिस अयोध्या की ओर आने वाले ट्रैफिक का डायवर्जन शुरू कर देगी. ये डायवर्जन लखनऊ और कानपुर से लागू होगा.

ये भी पढ़ें- “समुद्र में डुबकी लगाने का समय लेकिन मणिपुर…”, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का PM Modi पर जोरदार हमला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.