Delhi में समय से पहले शीतकालीन अवकाश, राजधानी में 9 से 19 नवंबर तक सभी स्कूल बंद

0

Schools Closed in Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण आम आदमी पार्टी सरकार ने समय से पहले शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. 9 से 19 नवंबर तक सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इससे पहले 5 नवंबर को सरकार ने कक्षा 5 तक के स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया था. हालांकि, कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों को कोई आदेश नहीं मिला था. और उन्हें ऑनलाइन क्लासेज का आप्शन दिया गया था.

SC ने निर्देश दिया तो बैठक बुलाई गई

कोर्ट ने दिल्ली और पंजाब सरकार को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है. साथ ही शीर्ष अदालत ने कहा था कि पटाखों पर प्रतिबंध सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं पर लगाम लगाने की बात हुई. इसी क्रम में बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और राजस्व मंत्री आतिशी के साथ प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों की बैठक की अध्यक्षता की.

कनॉट प्लेस में स्मॉग टावर चालू

वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए अब कनॉट प्लेस में ‘स्मॉग टावर’ चालू कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सरकार को स्मॉग टावर की मरम्मत करने का निर्देश दिया. ऑपरेशन टीम के सदस्य महिपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्मॉग टावर को चालू कर दिया गया है. सफाई की प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें- ICC Rankings से छिनी Babar की बादशाहत, Shubman Gill बने वनडे क्रिकेट के नए PRINCE

दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर

बुधवार दोपहर को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 517 दर्ज किया गया. यह स्तर बेहद खतरनाक माना जाता है. इसके अलावा गाजियाबाद, भिवंडी, नोएडा, हिसार, फरीदाबाद, रोहतक, गुड़गांव, भिवानी में 400 से ज्यादा AQI है. सोपोर की हवा देश में सबसे अच्छी है.

ये भी पढ़ें- Glenn Maxwell के आगे नतमस्तक क्रिकेट जगत, Tendulkar, Kohli समेत दुनियाभर के क्रिकेटरों ने दी प्रतिक्रिया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.