Sikkim में बाढ़ से तबाही का मंजर, मरने वालों का आंकड़ा 40 के पार, 25000 लोग प्रभावित, लापता की तलाश जारी

0

Sikkim Floods Update: सिक्किम में अचानक आई बाढ़ की वजह से लगातार तबाही के मंजर सामने आ रहे हैं. अब तक इस मामले में 41 लोगों की मौत हो चुकी है. लगभग 1200 घर बाढ़ में बह गए है. जबकि 15 सेना के जवानों समेत 103 लोगों की तलाश अभी भी जारी है. अधिकारियों ने कहा कि राहत और बचाव दल आपदा के तीसरे दिन मलबे और कीचड़ में फंसे लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं. इस प्राकृतिक आपदा से लगभग 25 हजार लोग प्रभावित हुए हैं.

पुलिस, सेना और प्रशासन ने सूचना जारी की

सिक्किम में अचानक आई बाढ़ की चपेट में भारतीय सेना के जवान भी आए हैं. तीस्ता बैराज के निचले हिस्से में लापता सेना के 15 जवानों की तलाश अभी भी जारी है. उनके सात साथियों के शव हाल ही में बरामद किए गए थे. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में तीस्ता में पानी के ऊपर तैरते मोर्टार को छूने से दो लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस, सेना और प्रशासन ने सूचना जारी किया और लोगों से किसी भी विस्फोटक या फिर सेना के हार्डवेयर के पास जाने और छुने से मना किया है. साथ ही इस तरह की कोई चीज दिखाई देती है तो इसके बारे में नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें- Shaktikanta Das का महंगाई दर को लेकर प्रेस वार्ता, कहा- वित्त वर्ष 24 में महंगाई दर 5.4% रहने का अनुमान

केंद्र सरकार ने राहत कोष से रुपये को दी अग्रिम मंजूरी

केंद्र सरकार ने सिक्किम को राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) से 44.80 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि को जारी करने की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही राज्य में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए एक केंद्रीय टीम का गठन भी किया गया है. बाढ़ में हुए नुकसान का आनुमान लगाने और सड़क संपर्क बहाल करने की योजना बनाने के लिए एजेंसियां सर्वे भी कर रही हैं. सिंगतम और बुरदांग के बीच सड़क कनेक्टिविटी शुरु कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- NCP का असली बॉस कौन? चाचा-भतीजा या फिर कोई और, चुनाव आयोग आज लेगा बड़ा फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.