विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों का घोटाला, पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 7 को किया गिरफ्तार

0

Visa Scam: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सैकड़ों गरीब लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले सात लोगों को अरेस्ट कर लिया है. इन लोगों ने नौकरी के लिए वीजा दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर डाली. पुलिस ने बताया कि अपने हर एक शिकार से ये लोग कंसल्टेशन फी के नाम पर 59 हजार रुपये चार्ज करते थे. लोगों को यह कहा जाता था कि वह उन्हें दुबई में नौकरी दिलाएंगे, जिसके लिए उनसे ये पैसे लिए जा रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कई सारी फर्जी कंपनियों के द्वारा लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया है. इस पूरे वीजा स्कैम का मास्टरमाइंड इनामुल हक है, जो दरभंगा में रहता है. इनामुल का ऑफिस दिल्ली के जाकिर नगर इलाके के जोगा बाई में स्थित था. पुलिस ने छापेमारी कर ढेर सारे विवादित सामान बरामद किये हैं.

हाई-स्किल वर्कर्स का स्वागत- विकसित देश

विदेश में नौकरियों के लिए भारत से हर साल लाखों की संख्या में लोग जाते हैं. इनमें से अधिकत्तर लोग हाई-स्किल वर्कर्स होते हैं. इनके लिए विदेशों में नौकरी पाना आसान होता है. हाई-स्किल वर्कर्स का अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी जैसे विकसित देश बांहें फैलाकर स्वागत करते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो हाई-स्किल तो नहीं है, लेकिन विदेश जाना उनका सपना है. इस वजह से वीजा स्कैम करने वाले आरोपी इन्हीं लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं.

ये भी पढ़ें- Durga Puja के दौरान बड़े हादसे से बच गईं Kajol, फोन के नशे में चूर नजर आईं एक्ट्रेस

ये लोग होते हैं ठगी के शिकार

आमतौर पर दुबई, रियाद, आबू धाबी, मस्कट या कई बार सिंगापुर, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे मुल्कों में नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी की जाती है. इन लोगों को कहा जाता है कि नौकरी में अच्छे पैसे मिलेंगे, लेकिन उससे पहले वीजा का खर्च देना पड़ेगा. लोगों को वीजा दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जाती है. यही वजह है कि लोगों से हमेशा सतर्क रहने को कहा जाता है, ताकि वे इस तरह के किसी भी फर्जीवाड़ा का शिकार नहीं बनें.

ये भी पढ़ें- Australia की जीत के दौरान कंगारुओं ने स्टेडियम में लगाए ‘Bharat Mata Ki Jai’ के नारे, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.