Sawan Somvar 2024: सावन के पहले सोमवार व्रत की इस तरह करें तैयारी, जानें अभिषेक की सामग्री और विधि

0

Sawan Somvar 2024: सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन का खास महत्व होता है इस वर्ष सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो रही है और इसी दिन सावन का पहला सोमवार भी पड़ेगा. इस दिन व्रत रखने और शिवजी का अभिषेक करने का विधान है। सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कर साफ कपड़े पहन लें इसके बाद आप मंदिर जाकर या फिर घर पर ही भगवान शिव का पूजन कर सकते हैं। शिवलिंग पर अभिषेक करने के लिए आपको जल, दूध, गंगाजल, शहद, दही और घी जैसी सामग्रियों की आवश्यकता होगी।

देवो के देव... महादेव को वंदना | Swaminarayan Gurukul Rajkot Sansthan

सावन में शिवलिंग पर अभिषेक करने से भगवान प्रसन्न होते हैं शिवपुराण के अनुसार, शिव ही स्वयं जल है शिवजी पर जल चढ़ाने का महत्व समुद्र मंथन की कथा में मिलता है। समुद्र मंथन से निकले अग्नि के समान हलाहल विष का पान करने के बाद शिवजी का कंठ नीला पड़ गया था। तब शीतलता और विष की ऊष्णता को शांत करने के लिए सभी देवताओं ने उन्हें जल अर्पित किया इसलिए शिवजी की हर पूजा में जल जरूर चढ़ाया जाता है।

Mahashivratri Shivling Tripund Vidhi 2024: शिवलिंग पर त्रिपुंड लगाने की सही विधि क्या है? | vidhi to apply tripund on shivling | HerZindagi

 

इसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और भस्म जरूर चढ़ाएं फिर धूप-दीप जलाकर भगवान की आरती करें इस दिन व्रत जरूर रखें। आप सावन सोमवार का व्रत फलाहार भी कर सकते हैं। सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन श्रद्धापूर्वक शिवलिंग का पूजन-अभिषेक करने और व्रत रखने से जीवन की समस्त बाधाएं दूर होती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि रहती है।

ये भी पढ़ें- Premature Birth Reasons: नौ महीने से पहले ही क्यों हो जाती है Premature Delivery? ये है सबसे बड़ा कारण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.