Sawan 2024: यूपी में शिकंजी और फूलों से होगा कांवड़ियों का स्वागत, सीएम योगी ने दिया अधिकारियों को निर्देश

0

Sawan 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कांवड़ियों का स्वागत धूमधाम से करें। शिकंजी से जलपान से करवाएं और “महत्वपूर्ण अवसरों” पर उन पर पुष्प वर्षा करें। बता दें कि 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएम ने यह निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि “श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए यात्रा मार्ग पर आम जनता की मदद के लिए सहायता शिविर लगाना उचित होगा।

साथ ही, ठंडा पेयजल, शिकंजी आदि के वितरण की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।” आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर ड्रोन से निगरानी करने का भी निर्देश दिया। सीएम ने पीडब्ल्यूडी और सिंचाई एवं नगर विकास विभाग को अगले 72 घंटों में कांवड़ मार्ग पर सड़कों की मरम्मत का काम पूरा करने का निर्देश दिया।

कांवड़ यात्रा के लिए खास तैयार

सीएम योगी ने कहा कि कहीं भी गंदगी या जलभराव नहीं होना चाहिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित करें, साथ ही पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर अच्छी रोशनी की व्यवस्था करें। इसके लिए अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजे म्यूजिक सिस्टम की ऊंचाई – जो कई कांवड़ समूहों के लिए आम बात है – निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए। समीक्षा बैठक के दौरान आदित्यनाथ ने गंगा नहर में मृत पशुओं के बहने की खबरों का जिक्र किया और इसे तुरंत रोकने की मांग की।

ये भी पढ़ें- Chandigarh-Dibrugarh Express Derails: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस यूपी के गोंडा में पटरी से उतरी, सीएम योगी ने राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.