Savera Prakash ने Pakistan आम चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, चुनाव लड़ने वाली पहली हिंदू महिला

0

Savera Prakash Pakistan: पाकिस्तान में अगले साल 8 फरवरी 2024 को चुनाव होने हैं. इस चुनाव में पहली बार खैबर-पख्तूनख्वा की सीट से एक हिंदू महिला ने नामांकन दाखिल किया है. इस महिला का नाम सवेरा प्रकाश (Savera Prakash Pakistan) है. उनके पिता ओमप्रकाश पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य रहे हैं. सवेरा अपने पिता से विरासत में मिली राजनीति को आगे बढ़ा रही हैं.

PPP ने दिया सवेरा प्रकाश को टिकट

सवेरा प्रकाश बुनेर जिले की पीके-25 की सामान्य सीट से चुनाव लड़ेंगी. उन्हें पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) से टिकट मिला है. जिसके लिए उन्होंने नामांकन प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. बता दें कि सवेरा प्रकाश के पिता डॉक्टर रहे हैं और पीपीपी के सक्रिय सदस्य रहे हैं. वहीं सवेरा की बात करें तो वह  मेडिकल ग्रेजुएट हैं. उन्होंने साल 2022 में ही एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. वह (सवेरा) पीपीपी महिला विंग की महासचिव भी रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- IND Vs SA 1st Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, देखें मैच की आखिरी 11

महिलाओं के लिए मिसाल पेश करना लक्ष्य

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेडिकल की पढ़ाई के दौरान सरकारी अस्पतालों की खराब व्यवस्था देखकर सवेरा ने चुनाव लड़ने का फैसला किया. सवेरा स्थानीय महिलाओं के उत्थान के लिए भी काम कर रही है. वह अक्सर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम भी करती रहती हैं. सवेरा प्रकाश का कहना है कि मानवता की सेवा करना मेरे खून में है. गौरतलब है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने हाल ही में प्रावधान किया था कि सामान्य सीटों में से 5 फीसदी पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारना होगा.

ये भी पढ़ें- KBC 15 में Smriti Mandhana ने पूछ डाला Amitabh Bachchan से सवाल, Ishan Kishan भी रहे मौजूद, देखें वीडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.