Saurabh Bhardwaj Reaction EVM: इस बार लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ईवीएम विवाद लगभग समाप्त हो गया था। मगर, दुनिया के धनाढ्य व्यक्ति एलन मस्क के ट्वीट के बाद यह विवाद फिर से छिड़ गया है। उनके ट्वीट के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि ईवीएम में छेड़छाड़ की जा सकती है, भले ही वह नेटवर्क से जुड़ा न हो।
EVMs can be tempered even if they r not connected to network.
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 17, 2024
राजीव चंद्रशेखर ने दिया ये जवाब
एलन मस्क के ट्वीट के जवाब में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारतीय ईवीएम का उदाहरण देते हुए बताया था कि यह कितना सुरक्षित है, इसके बावजूद एलन मस्क के ट्वीट ने ईवीएम पर कुछ दिनों से चुप बैठे विपक्ष को इस पर बोलने का बड़ा मौका दे दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक एलन मस्क के पोस्ट को री-ट्वीट कर ईवीएम पर चिंता जता चुके हैं, अब दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि ईवीएम भले ही किसी नेटवर्क से जुड़ा न हो, उससे नुकसान पहुंचाना संभव है।
ये भी पढ़ें- Eid Al Adha 2024: देश भर में धूमधाम से मनाई जाएगी बकरा ईद, नमाज़ के लिए दिल्ली की ये 10 मस्जिदें तैयार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।