Saudi Arabia में नौकरी पाना मुश्किल, वर्किंग वीजा के बदले नियम, भारतीयों के लिए बुरी खबर!

0

Saudi Arabia Changed Visa Rules: सऊदी अरब में काम करने वाले भारतीयों के लिए एक ताजा खबर सामने आई है. जहां भारतीय युवाओं को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सऊदी अरब (Saudi Arabia) में काम करने के नियम बदल गए हैं. यह नया नियम साल 2024 से लागू होगा. सऊदी अरब सरकार के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने इस नए नियम  (Visa Rules) के बारे में जानकारी दी. नए आदेशों के मुताबिक 24 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति को हाउस हेल्पर के तौर पर काम पर नहीं रखा जाएगा. इस नए नियम को लागू करने (Saudi Arabia Changed Visa Rules) का मुख्य कारण जॉब मार्केट को नियंत्रित करना है.

26 लाख भारतीय करते हैं काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब सरकार ने मोबाइल ऐप के जरिए विदेशी कर्मचारियों को ऑनलाइन भुगतान करने के नियमों में भी बदलाव किया है. नए नियमों के मुताबिक, सऊदी अरब के नागरिक, उनकी विदेशी पत्नियां, उनके परिवार के सदस्य सऊदी अरब प्रीमियम वर्क परमिट धारकों को नौकरी पर रख सकते हैं, लेकिन वर्क वीजा के नए नियमों से भारतीयों के लिए मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि सऊदी अरब में कई भारतीय युवा ये काम करते हैं. दिन. सऊदी अरब में इस वक्त करीब 26 लाख भारतीय हैं और नए नियम लागू होने के बाद इनमें से आधे युवाओं को 2024 में नौकरी नहीं मिलेगी, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- South Africa के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Sanju Samson का नाम नहीं, फैंस ने लगाई चयनकर्ता की क्लास

सऊदी में वर्क वीजा कैसे प्राप्त करें?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब में ड्राइवर, कुक, गार्ड, माली, नर्स, दर्जी, नौकर आदि नौकरियों में अच्छा वेतन मिलता है. सऊदी अरब में वीजा पाने के लिए आपके पास कितने पैसे होने चाहिए, इसे लेकर नियम हैं. पहले वीज़ा के लिए, आपको बस यह दिखाना होगा कि आप कितना पैसा कमाते हैं और बैंक में 40,000 सऊदी रियाल हैं. दूसरे वीज़ा के लिए आपको कम से कम 7000 सऊदी रियाल अर्जित करने होंगे और बैंक में 60,000 सऊदी रियाल होने चाहिए. तीसरा वीजा पाने के लिए आपको कम से कम 25 हजार सऊदी रियाल कमाने होंगे और आपके खाते में 2 लाख सऊदी रियाल होने चाहिए. इस वर्क वीजा की अवधि भी 2 से घटाकर एक साल कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- IPhone 16 को मिलेंगे 4 सबसे बड़े अपग्रेड फीचर! कैमरे से लेकर बैटरी तक देखने को मिलेंगे कई बदलाव

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.