Satish Kaushik Death: हार्ट अटैक से मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक की मौत, अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी जानकारी
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और जाने-माने डायरेक्टर सतीश कौशिक का रात 1.30 बजे दिल्ली में निधन हो गया. दरअसल उन्हें हार्ड अटैक आया था जिसके चलते 66 साल के सतीश कौशिक का निधन हो गया. सिर्फ एक दिन पहले ही सतीश कौशिक ने उन्होंने होली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इन तस्वीरों में वे अली फजल , ऋचा चड्ढा, जावेद अख्तर के साथ होली मनाते हुए नजर आए थे.
नहीं रहे अभिनेता ‘सतीश कौशिक’
जिस समय उनकी मौत हुई थी उस समय वे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अपने किसी करीबी से मुलाकात करने गए थे. जहां उनकी तबीयत बीगड़ गई जिसके बाद उन्हें कार से अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया. उनकी मौत की खबर मशहूर अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट कर दी थी.
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
इस फिल्म से मिली थी बॉलीवुड में पहचान
सतीश कौशिक (Satish Kaushik) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, स्क्रिप्ट राइटर, कॉमेडियन, निर्देशक और निर्माता थे. जिनका जन्म हरियाणा में 13 अप्रैल 1965 को हुआ था. आपको बता दें कि बॉलीवुड से पहले वे एक थिएटर आर्टिस्ट थे. सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को 1987 में मिस्टर इंडिया मूवी (Mr. India Movie) से पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों के लिए पुरस्कार भी मिले थे.
हार्ट अटैक इन सेलिब्रिटियों ने गवाई जान
इन सेलिब्रिटियों की हार्ट अटैक से हुई थी मौत हार्ट अटैक से अब तक कई सेलिब्रिटीज ने अपनी जान गवाई है. जिसमें बॉलीवुड सिंगर केके (Singer KK), सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar), कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) शामिल हैं.