South Africa के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Sanju Samson का नाम नहीं, फैंस ने लगाई चयनकर्ता की क्लास

0

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम को दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जहां टीम इंडिया टी20, वनडे और टेस्ट मैच खेलेगी. इन तीनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इनमें संजू सैमसन को भी वनडे फॉर्मेट के लिए टीम में जगह मिली है. आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले संजू और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को चुनने पर काफी बहस चल रही थी, लेकिन आखिरकार टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप टीम में रखना सही समझा क्योंकि वह नंबर-1 बल्लेबाज हैं. टी20 का, और एक्स फैक्टर है, जबकि वनडे फॉर्मेट में संजू सैमसन का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव से बेहतर है. विश्व कप में सूर्या कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.

वनडे टीम में संजू को मिला मौका 

अब बारी है टी20 वर्ल्ड कप की, जो जून 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा. उस वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली, लेकिन संजू उस सीरीज में भी सैमसन का नाम शामिल नहीं था, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है. अब जब साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम चयन की बात आई तो टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को वनडे फॉर्मेट के लिए तो टीम में रखा है, लेकिन टी20 या टेस्ट के लिए नहीं.

फिर वर्ल्ड कप से बाहर होंगे सैमसन!

वहीं, जब वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी चल रही थी तो संजू को टी20 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब जब टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी चल रही है तो उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया है. इसका मतलब साफ है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल नहीं करने जा रही है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर संजू सैमसन के फैंस भी बीसीसीआई की आलोचना कर रहे हैं. आइए आपको कुछ ट्विटर रिएक्शन दिखाते हैं, जो वनडे टीम में संजू सैमसन के चयन के बाद आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- IPhone 16 को मिलेंगे 4 सबसे बड़े अपग्रेड फीचर! कैमरे से लेकर बैटरी तक देखने को मिलेंगे कई बदलाव

ये भी पढ़ें- Sa Re Ga Ma Pa 2023 के विजेता बने Albert Kabo Lepcha, Nishtha Sharma रहीं फर्स्ट रनरअप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.