खुद को बदकिस्मत नहीं मानते Sanju Samson, जानें इंटरव्यू के दौरान कप्तान रोहित के बारे में क्या बोले?

0

Sanju Samson: संजू सैमसन के दुख के दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इससे पहले उन्हें वर्ल्ड कप 2023 टीम में जगह नहीं मिली थी. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें भारतीय बेड़े में शामिल नहीं किया गया है. ब्लू टीम द्वारा लगातार नजरअंदाज किये जाने के बाद लोग उन्हें सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी मानने लगे हैं. अब इस पर खुद भारतीय खिलाड़ी (Sanju Samson) ने बयान दिया है. उनका मानना है कि उन्होंने अपने करियर में जितना सोचा था उससे कहीं अधिक हासिल किया है.

मैं अनलकी नहीं हूं- संजू सैमसन

29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक यूट्यूब चैनल पर खास बातचीत के दौरान अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘लोग मुझे सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी मानते हैं, लेकिन मैं जहां तक पहुंचा हूं, ये उससे भी बड़ी उपलब्धि है.’ सैमसन ने रोहित शर्मा की कप्तानी की भी तारीफ की है. वह कहती हैं कि प्रतियोगिता के दौरान वह उनका बहुत समर्थन करते हैं. उन्होंने एक पल साझा करते हुए कहा, ‘रोहित पहले या दूसरे व्यक्ति हैं जो टीम में मुझसे मिलने आए. इस दौरान उन्होंने मुझसे पूछा, संजू तुम कैसे हो… तुमने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई के खिलाफ खूब छक्के लगाए. आप वाकई बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं.

ये भी पढ़ें- Punjab में माता-पिता को धोखा देकर बंक नहीं मार पाएंगे स्टूडेंट्स, मान सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लगातार इग्नोर हो रहे संजू

भारतीय टीम द्वारा लगातार नजरअंदाज किये जाने के कारण लोग उनके भविष्य पर सवाल उठा रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहते हैं. कुछ राजनेता भी संजू के लिए मुखर होकर आगे आते हैं. संजू के प्रशंसकों को यह विश्वास हो गया है कि वह टीम की योजना का हिस्सा नहीं हैं. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में उनका ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नहीं चुना जाना उनके भविष्य के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Congress ने BJP को घेरा, सोशल पर शुरू किया पोस्टर वॉर, PM Modi को बताया Panauti-E-Azam

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.