Sanjay Singh ने बताए जेल के हालात, कहा ये सब हुआ अंदर

0

Sanjay Singh: हाल ही में जेल से बाहर आया आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और कद्दावर नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने जेल में बिताए अपने दोनों के बारे में याद करते हुए लोगों को बताया उन्होंने बताया कि जेल में उनके 11 दिन काफी कठोर भर रहे थे साथी उन्होंने कहा कि जेल में है उन्होंने दृढ़ता और साहस से काम लिया. आपको बताते हैं कि संजय सिंह ने जेल में बताएं अपने दोनों को याद करते हुए क्या कुछ कहा

संजय ने बताई ये बात

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जेल के दोनों को याद करते हुए कहा कि ”शुरुआती 11 दिन छोटी सी कोठरी में काफी मुश्किल थे, बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. मैं पुलिस सुरक्षा में था. इसके बाद, मैंने जेल प्रशासन से बात की और मांग की कि मुझे एक आम कैदी के रूप में अधिकार दिए जाएं. इसके बाद पुलिस सुरक्षा के तहत निश्चित समय के लिए कोठरी से बाहर जाने की अनुमति दी गई.”

ये भी पढ़ें:- आपनी सास की मौत पर ठहाके मार मार कर हांसी Archana puran singh, वजह जान कर रो देंगे

संजय ने क्या कहा?

आगे संजय सिंह ने कहा कि ”उन्होंने मुझे निश्चित समय के लिए संगीत कक्ष, बैडमिंटन कोर्ट में जाने की अनुमति देने का फैसला किया. यहां तक कि भोजन से संबंधित मुद्दों पर भी ध्यान दिया गया. मेरे पास मोबाइल फोन नहीं था, इसलिए जेल में समय का सदुपयोग किताबें पढ़ने में किया. मैंने उन छह महीनों में नेल्सन मंडेला, महात्मा गांधी, डॉ. (राम मनोहर) लोहिया, भगत सिंह की पुस्तकें पढ़ीं. मैंने छह महीने में उतना पढ़ा जितना मैं छह साल में नहीं पढ़ पाया था.”

ये भी पढ़ें:- Do aur do pyaar trailer release: विद्या बालन प्यार की और अपने एक्स की उलझन मैं उलझी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.