Sanjay Singh नामांकन दाखिल करने आए जेल से बाहर, पुलिस वैन में पहुंचे सिविल लाइन्स
Sanjay Singh Nomination: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह फिलहाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बंद हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने उन्हें दुबारा राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. जिसके बाद अपना नामांकन दाखिल करने के लिए संजय सिंह जेल से बाहर आए. उन्होंने एक पुलिस वैन में सिविल लाइंस में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. उनके अलावा दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है.
अदालत ने दी नामांकन में जाने की इजाजत
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए दिल्ली से तीन प्रत्याशी घोषित किया है. जिसमें संजय सिंह और एनडी गुप्ता और स्वाति मालीवाल शामिल हैं. इससे पहले संजय सिंह को शनिवार (06 जनवरी) को दिल्ली की अदालत से राज्यसभा का नामांकन व्यक्तिगत रूप से करने की इजाजत मिल गई थी. शुक्रवार को अदालत ने जेल अधीक्षक को चुनाव के संबंध में अंडरटेकिंग, नॉमिनेशन फॉर्म और अन्य जरूरी दस्तावेजों पर सिग्नेचर की अनुमति देने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें- Indian Air Force का एक और बड़ा कारनामा, Kargil Airstrip पर रात के अंधेरे में पहली बार उतरा भारी विमान
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh brought to Civil Lines in a police van to file his nomination for Rajya Sabha. pic.twitter.com/QKUQYW5nw6
— ANI (@ANI) January 8, 2024
जेल में बंद हैं संजय सिंह
गौरतलब है की राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले के मामले में पिछले तीन महीनों से जेल में बंद हैं. उन्हें 4 अक्टूबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था. दरअसल, संजय सिंह पर ईडी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और इसके कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जिसकी वजह से शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को धन का लाभ हुआ है.
ये भी पढ़ें- BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, PM Modi बिहार के चंपारण से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.