Sanjay Singh: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर कई दिनों से ही खबरें चल रही है. उनकी सेहत को लेकर भी कई तरह की बातें मीडिया में छाई हुई है. जहां एक ओर आम आदमी पार्टी लगातार ये आरोप लगा रही है की अरविंद केजरीवाल की सेहत के साथ जेल में खिलवाड़ हो रहा है तो वहीं ईडी भी कई तरह की बातें कह रही है. वहीं अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और नेता संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ी बात कह दी है.
क्या बोले आप नेता
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि जेल के अंदर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जान भी जा सकती है. आप नेता संजय सिंह ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि ”वो छह महीने उसी जेल में रहे हैं. कुख्यात अपराधियों को भी अपने वकील और परिवार से बैरक में मिलने की छूट है. सीएम केजरीवाल से जब मुलाकात करवाई जाती है तो बीच में शीशे की दीवार होती है”. संजय सिंह ने कहा, “कल से पूरी बीजेपी जश्न मना रही है कि अच्छा हुआ कि केजरीवाल बीमार हो गए. आप एक आदमी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें:- विज्ञापनों में काम कर करके बहुत लंबे समय बाद दिखेगी इस फेमस सास बहुत के सीरियल में
संजय सिंह ने कहा ये
आगे आप नेता ने कहा कि “घर से खाना उनकी दया से आ रहा है? कोर्ट के ऑर्डर से आ रहा है. जब अरविंद केजरीवाल ईडी की कस्टडी में थे तो उनका शुगर 45 हो गया था. उनकी जान जा सकती थी. सीएम अरविंद केजरीवाल इन्सुलिन लेते हैं. अगर शुगर के मरीज को इन्सुलिन वक्त पर न मिले तो उसकी जान जा सकती है. ये भी कोई सामान्य आदमी जानता है.”
ये भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल के हुई हिंसा पर भाजपा ने दी प्रतिक्रिया, कहा बंगाल पहले का बिहार बन गया है
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।