Sanjay Singh बने भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष, बृजभूषण के हैं करीबी, महिला गोल्ड मेडलिस्ट को हराया

0

Sanjay Singh: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष की घोषणा हो गई है. बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह (Sanjay Singh) को भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष चुना गया है. बता दें कि सिंह यौन उत्पीड़न के आरोपी निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के वफादार हैं. उनका मुकाबला राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पहलवान अनीता श्योराण से था, जिन्हें बृज भूषण पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवानों का समर्थन प्राप्त है. लेकिन इसके बावजूद संजय सिंह जीत गए.

कौन हैं संजय सिंह बब्लू?

संजय सिंह पूर्वी यूपी के चंदौली के रहने वाले हैं. वह वर्तमान में वाराणसी में रहते हैं. संजय लगभग डेढ़ दशक से कुश्ती से जुड़े हुए हैं. वे बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाते हैं. वह 2008 से वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष रहे हैं. संजय सिंह बब्लू को 2009 में राज्य कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया था.

ये भी पढ़ें- Connaught Place की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां

बृजभूषण पर चल रहा मामला

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और महिला पहलवानों का पीछा करने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अनीता संजय सिंह के सामने थी. जिन्हें ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के साथ-साथ विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट का भी समर्थन प्राप्त है. वह प्रमुख पहलवान हैं जिन्होंने बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार मामले में तमिलनाडु सरकार के मंत्री K Ponmudi को पत्नी समेत 3 साल की जेल, जानिए क्या है मामला?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.