Sharad Pawar पर हमले को लेकर Sanjay Raut का PM Modi को जवाब, कहा- PM को है भूलने की बीमारी!
Sanjay Raut: प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों राकांपा प्रमुख शरद पवार पर हमला बोला था. जिसपर संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी पर तीखा हमला किया. शिवसेना उद्धव गुट के नेता ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री भूलने की बीमारी से पीड़ित हैं? दरअसल मनमोहन सरकार में कृषि मंत्री रहे शरद पवार पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब बीजेपी सरकार सक्रिय रूप से किसानों को सशक्त बना रही थी. उस वक्त महाराष्ट्र में कुछ व्यक्ति किसानों के प्रतिनिधित्व की आड़ में राजनीतिक गतिविधियों में लगे हुए थे.
पवार को लेकर संजय का पीएम पर हमला
बता दें कि शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने क्या किया? पवार साहब 10 साल तक सिर्फ कृषि मंत्री नहीं थे बल्कि वो एक विशेषज्ञ भी थे. संजय राउत ने आगे कहा कि कृषि क्रांति के लिए शरद पवार जाने जाते हैं. आप केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा चुनाव जबरदस्ती लड़ा रहे हैं. कृषि क्षेत्र में आपकी गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. संजय राउत ने कहा कि शरद पवार ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है.
ये भी पढ़ें- BJP नेता Amit Shah का तेलंगाना में चुनावी हुंकार, बोले- KCR और कांग्रेस का लक्ष्य परिवार कल्याण है
अजित पवार को भी लिया आड़े हाथ
संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी शरद पवार पर हमला बोल रहे थे. उस वक्त अजित पवार को मंच से उतर जाना चाहिए था. कभी पीएम मोदी पवार साहब का तारीफ करते हैं तो कभी उनको गलत बोलते हैं. क्या प्रधानमंत्री मोदी को भूलने की बीमारी है? संजय राउत ने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री पवार साहब की बुराई कर रहे हैं. कल बालासाहेब ठाकरे का भी अपमान करेंगे. इनलोगों तो अटल जी और अडवाणी जी का सम्मान नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र आकर पीएम का मकसद राज्य के नेता को बदनाम करना था. प्रधानमंत्री को अगर महाराष्ट्र की फिक्र है तो उन्होंने किसानों की आत्महत्या, मराठा आरक्षण और मनोज जारांगे पाटिल के अनशन पर कुछ क्यों नहीं बोले.
ये भी पढ़ें- Diwali पर प्याज ने फिर रुलाया आम लोगों को, केंद्र सरकार ने लिया राहत देने का फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.