2024 चुनाव तक जारी रहेगी विपक्ष पर छापेमारी, शिवसेना MP Sanjay Raut ने केंद्र पर कसा तंज
Sanjay Raut on BJP: आप विधायक अमानतुल्ला के घर पर ईडी ने मंगलवार 10 अक्टूबर को छापेमारी की. जिस पर अब महाराष्ट्र से शिव सेना सांसद संजय राउत ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव तक विपक्ष पर छापेमारी जारी रहेगी. संजय राउत ने कहा कि हमने ईडी और क्राइम ब्रांच को 12 लोगों के नाम दिए थे. जिसमें उन्होंने यहां तक कहा कि केस और आरोप अजित पवार और शिंदे पर भी हैं लेकिन ईडी उन तक कभी नहीं पहुंच पाएगी.
अमानतुल्ला खान पर दिया बयान
दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना(उद्धव ठाकरे) सांसद संजय राउत ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव होने तक विपक्ष के नेताओं पर ईडी द्वारा छापेमारी जारी रहेगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान को सितंबर 2022 में दिल्ली एसीबी ने गिरफ्तार किया था. जिसमें खान पर आरोप लगाते हुए कहा गया था कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के कई ज़मीनो पर नाजायज़ कब्ज़े कर इमारतें खड़ी की है.
इसके साथ ही एसीबी ने आरोप लगाते हुए ये दावा किया था कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए गैरकानूनी रूप से 32 लोगों की भर्ती की थी. इसी के साथ खान पर भ्रष्टाचार और भाईभतीजावाद का भी आरोप है.
ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!
संजय सिंह से भी हो रही पूछताछ
हाल ही में आप सांसद संजय सिंह पर भी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है. दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार आप नेता संजय सिंह को प्रत्यर्पण निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. जहां ईडी की ओर से पेश वकील ने कहा कि संजय सिंह हिरासत में सवालों के सही जवाब नहीं दे रहे हैं और जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. जब उनसे फोन के डेटा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.