गोरखपुर लोकसभा सीट पर आने वाले चुनाव में योगी आदित्यनाथ को चुनौती देंगे संजय निषाद

0

16 अगस्त को यूपी तथा पूर्वाचंल में निषाद समाज की अगुवाई करने वाली संजय निषाद की पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर में दमखम दिखाया। पार्टी के स्थापना दिवस के मौके को यादगार बनाने के लिए संजय निषाद काफी पहले से तैयारियों में जुटे हुए थे. पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर संजय निषाद ने उत्तरप्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। निषाद पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर एनडीए के नेताओं में मंच पर एकजुटता दिखाई दी।

निषाद पार्टी के मंच पर बीजेपी की बादशाहत

यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह भी निषाद पार्टी के कार्यक्रम में नजर आये। पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) अति विशिष्ट अतिथि को भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। अपना दल के नेता आशीष पटेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत किया. संजय निषाद ने एनडीए और अपनी पार्टी को मजबूत करने इस कार्यक्रम में पूरा दमखम लगाया।

ये भी पढ़ें- COVID ने बर्बाद कर दी Rani Mukerji की जिंदगी, एक्ट्रेस ने 3 साल बाद किया गर्भपात का खुलासा!

गोरखपुर इलाके में निषाद को सीट की तलाश

आपको बता दें, कि निषाद पार्टी की स्थापना 16 अगस्त 2016 को गोरखपुर में हुई थी. इसीलिए हर साल पार्टी 16 अगस्त को स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन करती है. पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने पिछले दिनों लोकसभा का चुनाव अपनी पार्टी के निशान पर लड़ने का ऐलान किया था. हालांकि, मौजूदा वक्त में निषाद पार्टी का फिलहाल लोकसभा में एक भी सांसद नहीं है। लेकिन उनके बेटे इंजीनियर प्रवीण निषाद संतकबीर नगर सीट पर बीजेपी के टिकट से सांसद हैं। संजय निषाद का मानना है, कि आने वाले लोकसभा चुनावों में गोरखपुर व एक अन्य सीट पर वह बीजेपी के साथ गठबंधन करके सीट को निकालने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें- Actress Jaya Prada खायेंगी जेल की हवा, चेन्नई कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.