Sanjay Nirupam ने कसा संजय राउत पर तंज, बोले- ना दें Congress को नसीहत…

0

Sanjay Nirupam: लोकसभा चुनाव से पहले हिंदुस्तान की सियासी गर्माहट दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है. इसी बीच महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट में टकराव देखने को मिली है. ठाकरे गुट से सांसद संजय राउत के बयान पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रोज-रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करना बंद करना चाहिए. यह आदत बंद करनी चाहिए. कांग्रेस को नसीहत देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होनी चाहिए. दरअसल संजय राउत ने कहा था कि शिवसेना 23 सीटों पर लड़ने जा रही है. हमारा (उद्धव ठाकरे का) रुख पहले जीती गई सीटों पर चर्चा करने का था. क्या कांग्रेस ने कोई सीट जीती है? नहीं. कांग्रेस शून्य से शुरुआत करना चाहती है.

कांग्रेस को नसीहत की नहीं जरूरत 

बता दें कि राज्यसभा सांसद संजय राउत को जवाब देते हुए संजय निरुपम ने कहा कि इस बात का एहसास हुआ है कि कांग्रेस को एक ताकत है. 24 घंटे के अंदर एहसास हुआ कि कांग्रेस के गली-मोहल्ले के नेता की एक ताकत है. राष्ट्रीय नेता ने शून्य कहा था, ये अच्छा नहीं लगा. जो व्यक्ति कभी चुनाव नहीं लड़ा वो 138 साल पुरानी पार्टी को नसीहत नहीं दे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सहयोगी दल का अपमान करना बंद करे. एक-दूसरे को कम आंकने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों दल इस समय कमजोर हैं. कोई अकेले नहीं जीत सकता है.

ये भी पढ़ें- क्रूर तानाशाह से मसीहा बनने तक का सफर, जब Saddam Hussein ने खून से लिखवाई कुरान

सीट को लेकर बन रही दूरिया 

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि स्थानीय नेताओं से बातचीत नहीं करेंगे. इस बयान को शिवसेना वापस ले और मिलकर बात करे. वंचित बहुजन आघाड़ी को लेकर हमे दिक्कत नहीं पर तीन पार्टियों में सीट बंटवारे पर पेंच फंसा है. बता दें कि शिवसेना ठाकरे समूह ने 23 सीटों पर दावा किया था. इसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने दिल्ली में महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई. महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है कि ठाकरे गुट 23 सीटों पर दावा नहीं कर सकता. क्योंकि उनके कई सांसदों ने पार्टी छोड़ दी है, पार्टी टूट गयी है. शरद पवार गुट को लेकर भी उनकी यही स्थिति है. क्योंकि उनकी पार्टी भी टूट चुकी है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें Bhajanlal Sharma के मंत्रिमंडल में कौन-कौन हुआ शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.