RCB से संजय बांगर और माइक हेसन की छुट्टी, इस धाकड़ बल्लेबाज़ को बनाया अपना नया हेड कोच

0

Royal Challengers Banglore: IPL के 16 सीजन के बाद भी आईपीएल की धाकड़ टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. कई बड़े खिलाड़ियों से सजी इस टीम को हर साल नाकामयाबी ही हासिल होती है. अगले सीजन के लिए आरसीबी मैनेजमेंट ने कड़ा फैसला लेते हुए टीम के कोच माइक हेसन और संजय बांगर के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है. उनकी जगह पर आरसीबी ने एंडी फ्लावर को नया हेड कोच नियुक्त किया है. दरअसल आईपीएल 2023 आरसीबी का प्रदर्शन निराशजनक रहा था, 14 मैचों में सिर्फ 7 मैच जीत के पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर रही थी।

RCB को मिलेगा नया कोच

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए माइक हेसन और संजय बांगर की शुक्रिया कहा है. संजय बांगर टीम के हेड कोच का पद संभाल रहे थे. वही माइक हेसन डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स का पद संभाल रहे थे. टीम मैनेजमेंट ने लिखा कि हम संजय और हेसन का तहेदिल से शुक्रिया करते है. टीम ने उनके 4 साल के कार्यकाल के लिए शुक्रिया कहा और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने ज़िम्बाबे के पूर्व बल्लेबाज़ एंडी फ्लावर को अपना नया हेड कोच बनाया है।

 

आईपीएल में आरसीबी का सफ़र

अगर 2009, 2011 और 2016 के आईपीएल सीजन को छोड़ दे तो बाकि 13 सीजन में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फाइनल में डेक्कन चार्जेर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था, तो 2011 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मात दी थी, वही 2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फाइनल में पटखनी दी थी. गौरतलब है की RCB टीम का हिस्सा क्रिस गेल और KL राहुल, एबी डिविलियर्स जैसे धाकड़ खिलाडी टीम का हिस्सा रह चुके है, तो वही विराट कोहली और फाफ डु फ्लेसिस जैसे खिलाडी अभी टीम का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें: Rovman Powell Story: संघर्ष से भरी है विंडीज कप्तान रोवमैन पॉवेल की जिंदगी, पिता कराना चाहते थे गर्भपात, मां ने रोका

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.