संदेशखाली विवाद में जल्द होने वाली है गिरफ्तारी, एनआईए की टीम को मिली बड़ी जानकारी

0

SandeshKhali News: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसक मामले में जांच शुरू हो गई है. जांच की कमान नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए के हाथों में हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को इस मामले में जल्द ही एफआईआर दर्ज हो सकती है, उसके बाद गिरफ्तारी का दौर शुरू हो जायेगा. वहीं जांच एजेंसी इस टीएमसी नेता और मामले के आरोपी शाहजहां शेख की तलाशी में जुटी है. फिलहाल वो पुलिस को गिरफ्त से बाहर हैं.

शुवेंदू को मिली इजाज़त

वहीं इसी बीच भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी को कलकत्ता हाइट कोर्ट ने संदेशखाली जाने की इजाज़त दे दी थी. शुवेन्दु को इस से पहले जाने से पुलिस ने रोक दिया था. जिसके बाद वो वहां धरने पर बैठ गए थें. लेकिन हाई कोर्ट से मिली इजाजत के बाद वो लोग वहां जा रहें हैं. वहीं वृंदा करात का कहना है कि टीएमसी गुंडागर्दी कर रही है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi को मिली जमानत, अमित शाह से जुड़े इस मामले में हुए बरी

क्या बोलीं महिला आयोग की अध्यक्ष

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि “पुलिस के काम में कोताही हो रही है. मैं DG से मिलने जा रही हूं, कल मैंने पुलिस के काम में जो कोताही पाई, महिलाओं के प्रति सहयोग का जो अभाव पाया उसपर मैं उनसे बात करूंगी.” बता दें संदेशखाली के 9 फरवरी से मामला गंभीर है. ये इलाका टीएमसी नेता शाहजहां शेख के दबदबे वाला है. महिलाओं ने टीएमसी नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही उनके समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- Supreme Court ने रद्द किया Chandigarh मेयर चुनाव का परिणाम, कुलदीप कुमार को नया मेयर किया घोषित

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.